फैशन डिजाइनर बनने की थी चाहत, किस्मत ने लिया ऐसा मोड़ की रातोंरात बना दिया स्टार, एक झलक देखने के लिए तरसते हैं फैंस

Spread the love


Last Updated:

एक मामूली सी लड़की जो फैशन डिजाइनिंग का सपना लेकर निकली थी, किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि वो बन गई ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे चर्चित चेहरा. क्या आपने पहचाना अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि वो कौन है-

hania aamir

पीछले दिनों दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख एक हानिया तरफा उनके फैंस खुश हुए, वहीं दूसरी ओर लोग निराश हुएं क्योंकि ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी और इसका ट्रेलर भी भारत में नहीं दिख रहा है. (PC-File Photo)

hania aamir

कहानी शुरू होती है एक अनजाने से इंस्टा वीडियो से, जहां हानिया आमिर की मासूमियत और चुलबुलापन ने रातों-रात उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. किसी ने नहीं सोचा था कि ये लड़की आगे चलकर पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे चमकता चेहरा बन जाएगी. (PC-File Photo)

hania aamir

हानिया का जन्म 12 फरवरी 1997 को रावलपिंडी, पंजाब पाकिस्तान में हुआ था. अपनी स्कूल पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की.

hania aamir

हानिया ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी. वो फैशन डिजाइनिंग की छात्रा थीं, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय किया था. एक आम कॉलेज प्रोजेक्ट ने उनकी किस्मत की दिशा मोड़ दी, जब एक डायरेक्टर ने उन्हें नोटिस कर लिया. (PC-File Photo)

hania aamir

2016 में हानिया ने फिल्म “जानन” से बड़े पर्दे पर कदम रखा. डेब्यू रोल में उनकी क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया, लेकिन लोगों को लगने लगा कि वो सिर्फ एक “प्रिटी फेस” हैं. हानिया ने यही से खुद को साबित करने की ठान ली. (PC-File Photo)

hania aamir

हॉलीवुड-स्टाइल एविएशन ड्रामा “परवाज है जुनून” में हानिया ने ना सिर्फ एक कॉमर्शियल हीरोइन की छवि तोड़ी, बल्कि एक मजबूत, भावनात्मक किरदार के जरिए खुद को रियल एक्टर के रूप में स्थापित किया. (PC-File Photo)

hania aamir

हानिया की पॉपुलैरिटी सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं रही. भारत में उन्हें ‘मेरी मजनू’, ‘वो बेदर्दी’ जैसे शोज से काफी प्यार मिला. दुबई, लंदन और कनाडा में उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, जो अब सरदार जी 3 के जरिए और भी तेजी से फैल रही है. (PC-File Photo)

hania aamir

जब सरदार जी 3 का ट्रेलर आया, तो लोगों की निगाहें हानिया पर ही टिक गईं. पंजाबी सिनेमा में उनका ये डेब्यू जितना खूबसूरत था, उतना ही रिस्की भी – लेकिन उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज और गहराई से भरे डायलॉग्स से सबका दिल जीत लिया. (PC-File Photo)

hania aamir

इस फिल्म में हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी ने फैंस को सरहद पार जोड़ने का काम किया. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों को SRK-काजोल के गोल्डन एरा की याद दिला दी. लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर भारत में ब्लाक है. (PC-File Photo)

hania aamir

हानिया की सबसे बड़ी ताकत उनकी असलियत है। उनके इंस्टाग्राम वीडियोज, मस्ती भरे BTS मोमेंट्स और बिना फिल्टर वाली हंसी ने उन्हें एक “गर्ल नेक्स्ट डोर” बना दिया है. उनके वीडियो भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में वायरल ट्रेंड बन जाते हैं. (PC-File Photo)

homeentertainment

डिजाइनर बनने का सपना था, आज हर इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज, पहचाना?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *