बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, सुहागरात सीन में करने लगी नखरें, फ्लॉप एक्टर संग नहीं किया रोमांस

Spread the love


Last Updated:

एक एक्ट्रेस सुहागरात का सीन करते हुए न-नाकुर करने लगी थीं. उन्होंने पहले हां तो कह दिया लेकिन बार बार वह घबरा जा रही थीं. चलिए बताते हैं ये किस्सा.

फिल्मों के कुछ सीन ऐसे होते हैं जब बड़ी बड़ी एक्ट्रेस उन्हें करने से झेप जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था सलमान खान की हीरोइन के साथ. जब एक फ्लॉप एक्टर के साथ रोमांटिक सीन देते हुए वह नर्वस हो गई थीं. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में.

ये किस्सा है ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री का जिन्होंने समीर सोनी के साथ साल 2001 में टीवी फिल्म ‘अंख्यिों के झरोखों से’ में काम किया था. दोनों को एक सुहागरात का सीन भी करना था जिसे करते हुए भाग्यश्री ना-नुकुर करने लगी थीं.

भाग्यश्री को लेकर ये बात खुद समीर सोनी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने कहा था, ‘हम दोनों लवर्स के रोल में थे. भाग्यश्री एक ब्लाइंड लड़की का किरदार निभा रही थीं. फिर सुहागरात का एक सीन था और हमारे डायरेक्टर ने बहुत खूबसूरत सा सेट लगाया था. ये सीन मूनलाइट के बीच होना था.’

समीर सोनी के मुताबिक, ‘ये एक रोमांटिक सीन था. जैसे ही मैं उनके करीब जाता वह घबराकर पीछे हट जाती. ये कई बार हुआ. मैं भी सोचने लगा कि आखिर हो क्या रहा है. दिक्कत क्या है.’

समीर सोनी ने कहा कि वो एक अंधी लड़की का रोल निभा रही थीं. जैसे ही मैं उसके पास जाता हूं तो उसे पता कैसे चल जाता है. और वह दूर हट जाती हैं.

समीर सोनी ने फिर ये भी बताया कि आखिर भाग्यश्री ने उनसे क्या कहा था. एक्ट्रेस ने उन्हें कहा था, ‘समीर, इसे पर्सनली मत लेना. लेकिन मेरे छोटे बच्चे हैं. वो मुझे ऐसे देखेंगे तो अनकंफर्टेबल हो जाएंगे.’

ये सुनते ही समीर सोनी ने कहा कि वह उनके फैसले की रिस्पेक्ट करते हैं और ये बात उन्होंने डायरेक्टर को बता दी. बता दें भाग्यश्री कई बार अपने परिवार को लेकर बात कर चुकी हैं.

उन्होंने हमेशा फैमिली को तवज्जो दी है और कभी ऐसा काम नहीं करती जिससे पति और बच्चे सोच में पड़ जाए.

homeentertainment

सज चुकी थी सुहागरात की सेज, फिर सलमान की हीरोइन करने लगी नखरे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *