लोको पायलट की नौकरी काफी जोखिमभरी होती है. क्योंकि इस दौरान लोको पायलट पर या तो हजारों लोगों की जिंदगी की जिम्मेदारी होती है या फिर करोड़ों का माल यहां से वहां पहुंचाने को उन्हें कहा जाता है जो कि काफी जिम्मेदारी भरा काम है. ऐसे में कैसा हो कि कोई लोको पायलट बेचारा ड्यूटी से थका हारा घर लौटे और उसकी बीवी रील बनाते हुए उसी की रेल बना डाले. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने लोको पायलट पति के साथ रील बनाती नजर आ रही है, लेकिन बेचारे पति की हालत देखकर आपको तरस अ जाएगा.
ड्यूटी से लौटा लोके पायलट तो पत्नी ने जबरन बनवाई रील
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति के साथ जबरन रील बनाती दिखाई दे रही है. रील बनाते हुए महिला के चेहरे पर तो रौनक है लेकिन बेचारे पति के हाल ऐसे हैं जैसे किसी ने लट्ठ मारकर घर पहुंचाया हो. पति ने लोको पायलट की ड्रेस पहनी है और वो घोर नींद में है. बावजूद इसके पत्नी उसे जबरन पकड़कर रील बनाती दिखाई दे रही है. पति बेचारा इतना थका हुआ है कि उसे कोई होश नहीं है, वो नींद में गिरने ही वाला है लेकिन पत्नी उसे पकड़कर फिर से रील बनाने लगती है.
पति बेचारा ट्रेन चलाकर हारा थका हुआ आया है नींद में भी है, और पत्नी रील बनाने के लिए बेचैन है। 😒 pic.twitter.com/3rd42a57ge
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 10, 2025
नींद में उंगता रहा बेचारा पति
इस दौरान पत्नी ने खुद को साजो सामान से ऐसा सजाया हुआ है जैसे कोई नई नवेली दुल्हन है. लेकिन पति को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ रहा, उसे तो बस सोने के लिए बिस्तर चाहिए जो उसे कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. दिखाई पड़ रहा है तो बस बीवी का कैमरा और सुनाई पड़ रही है तो बस गाने की आवाज. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी फुल मजे लेने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को कितना मिलेगा पैसा? इस बार हो जाएगी बल्ले-बल्ले?
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये बेचारा जब से शादी किया उस दिन से परेशान है. एक और यूजर ने लिखा…भगवान दुश्मन को भी ऐसी बीवी ना दे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…फिर बोलेगी कि पति दारू पीकर मारता है, अब बताओ ऐसी बीवी का क्या इलाज किया जाए.
यह भी पढ़ें: Bihar Jobs 2025: बिहार में जूनियर इंजीनियर पद के लिए निकली बंपर भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे आवेदन
Leave a Reply