बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी और उनकी बहन प्रगति तिवारी की कहानी.

Spread the love


Last Updated:

Mridul Tiwari Family: बिग बॉस 19 में सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी पहुंचे हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी बहन प्रगति तिवारी भी यूट्यूबर हैं.

ख़बरें फटाफट

क्या करती हैं बिग बॉस 19 के मृदुल तिवारी की बहन? भाई से नहीं जरा भी कम

Bigg Boss 19 Current Contestants: बिग बॉस पिछले कई साल से टीवी पर राज कर रहा है. इसकी सफलता को देखते हुए इसका एक पैटर्न ओटीटी पर लाया गया है. बिग बॉस 19 को ही ले लीजिए, एक से एक धुरंधर शो में पहुंचे. जहां वह अपना हुनर दिखाते नजर आए. इन सभी कंटेस्टेंट्स में से एक हैं मृदुल तिवारी जो सोशल मीडिया का बड़ा नाम बन चुके हैं. बिग बॉस 19 जिसे घरवालों की सरकार भी कहा जा रहा है, वहां मृदुल जैसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी पहुंचे हैं. चलिए मृदुल के साथ साथ उनकी बहन से भी मिलवाते हैं.

यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर मृदुल तिवारी अपने ह्यूमर और देसी अंदाज के लिए फेमस हैं. हालांकि शो में उन्हें चुपचाप रहने और कुछ न करने की वजह से कई बार डांट भी पड़ चुकी है. सलमान खान खुद उन्हें गेम को लेकर सतर्क कर चुके हैं.

कौन हैं मृदुल तिवारी
7 मार्च 2001 को इटावा में पैदा हुए मृदुल तिवारी ने मेरठ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उनके पिता राघवेंद्र तिवारी हैं तो मां शशि तिवारी. मृदुल ने किसी नौकरी या कारोबार में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया जगत के जरिए नाम कमाया. साल 2018 में उनकी यूट्यूब जर्नी शुरू हुई. उन्होंने पहला वीडियो अक्टूबर 20218 में डाला था जिसका टाइटल था सिस्टर vs गर्लफ्रेंड. उनका पहला ही वीडियो वायरल चला गया और 43 लाख व्यूज आए. तभी से उनकी ये जर्नी शुरू हुई.

मृदुल तिवारी की बहनें
मृदुल के चैनल पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वह भारत के मोस्ट पॉपुलर क्रिएटर्स में से एक हैं. जो अक्सर कॉमेडी वीडियो भी शेयर करते हैं. मृदुल की दो बहने भी हैं एक नाम हैं मनीषा शर्मा और एक प्रगति तिवारी. वह भी अक्सर व्लॉग्स में नजर आती हैं.

कौन हैं प्रगति तिवारी
मृदुल की तरह उनकी बहन प्रगति तिवारी भी यूट्यूबर हैं. अक्सर आपने मृदुल के व्लॉग्स में उन्हें देखा भी होगा. वह आजकल अपने भाई को भी वीडियोज में खूब सपोर्ट कर रही हैं.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

क्या करती हैं बिग बॉस 19 के मृदुल तिवारी की बहन? भाई से नहीं जरा भी कम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *