नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने रविवार 12 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ‘बिजुरिया’ गाने पर साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘थोड़ा डांसिंग मूड में, शॉट्स के बीच में और आखिर में इस गाने पर साड़ी में डांस करना.’ मोनालिसा का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ‘बिजुरिया’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. कई लोग इस गाने पर रील्स बनाकर इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं. यह गाना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
Leave a Reply