‘बेटा-बेटी का नाम-पता गलत लिखा…’, करिश्मा कपूर के बच्चों ने खोली सौतेली मां की पोल! वसीयत को दी चुनौती

Spread the love


Last Updated:

संजय कपूर की अरबों की संपत्ति पर करिश्मा कपूर के बच्चों ने वाजिब हक की डिमांड की है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में पिता संजय कपूर की वसीयत को फर्जी बताते हुए सौतेली मां प्रिया सचदेव की नीयत पर सवाल उठाए. वसीयत में करिश्मा के बेटे का नाम और पता गलत लिखा हुआ है. वकील महेश जेठमलानी ने अदालत को बताया कि वसीयत में कुछ बहुत ही सीक्रेट है और संजय कपूर के इसमें शामिल न होने के संकेत दिए.

ख़बरें फटाफट

‘बेटे का नाम गलत...’, करिश्मा कपूर के बच्चों ने खोली सौतेली मां की पोल!करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत को फर्जी बताया है.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर के बच्चों ने सोमवार 13 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उनके पिता की कथित वसीयत नकली है, जिसमें उनके बेटे का नाम गलत लिखा गया है और कई दफा उनकी बेटी का पता गलत दर्ज है. करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील महेश जेठमलानी ने अदालत के सामने वसीयत की खामियों को उजागर किया. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि संजय कपूर के लिए यह बहुत ही असामान्य है. उन्होंने कहा कि वसीयत इतनी लापरवाही से तैयार की गई है कि यह उनका अपमान करती दिखाई देती है, जिससे परिवार का दावा मजबूत होता है कि दस्तावेज असली नहीं हो सकते.

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 20 साल की हैं और उनका बेटा कियान 15 साल की हैं. उन्हें रीप्रेजेंट करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने आरोप लगाया कि संजय कपूर की पहली शादी के बच्चों को विरासत से बाहर करने के लिए वसीयत को जानबूझकर जाली बनाया गया है. वकील ने अदालत को बताया कि इस वसीयत में कुछ बहुत ही सीक्रेट है. संजय कपूर को वसीयत में ठीक से शामिल नहीं किया गया और परिवार के साथ कोई संबंधित दस्तावेज शेयर नहीं किए गए.

गड़बड़ के दिए संकेत
करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील ने डॉक्युमेंट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि क्लाइंट के भाई का नाम गलत लिखा गया है और बेटी का पता गलत दिया गया है. संजय कपूर जैसे शख्स से ऐसी गलतियां असामान्य हालात की ओर इशारा कर रही हैं. महेश जेठमलानी ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा, ‘संजय कपूर की सेहत बहुत अच्छी थी और उनकी भारतीय संपत्ति को एक मजबूत ट्रस्ट ने सुरक्षित रखा था. सबूत इतने उलट हैं कि लगता है कि वसीयत का कॉन्टेंट गलत है. मैं यह उनके बच्चों के साथ फोन पर बातचीत के आधार पर कहता हूं.’ वकील ने कहा कि संजय कपूर का अपने बच्चों के साथ गहरा रिश्ता था, जिससे ऐसी गलतियां बहुत ही नामुमकिन लगती हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘बेटे का नाम गलत…’, करिश्मा कपूर के बच्चों ने खोली सौतेली मां की पोल!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *