बेहद ग्लैमरस हैं अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू, इंटरनेट पर दिलकश तस्वीरों से मचा रहीं बवाल

Spread the love


अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमान सेठी से सगाई करने वाली योगिता बिहानी इंडियन एंटरटेनमेंट जगत में एक उभरता हुआ नाम हैं.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमान सेठी से सगाई करने वाली योगिता बिहानी इंडियन एंटरटेनमेंट जगत में एक उभरता हुआ नाम हैं.

7 अगस्त, 1995 को बीकानेर में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी योगिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी और फिर 2016 तक उन्होंने एक स्टार्टअप में काम किया.

7 अगस्त, 1995 को बीकानेर में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी योगिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी और फिर 2016 तक उन्होंने एक स्टार्टअप में काम किया.

योगिता को साल 2018 में बड़ा ब्रेक मिला था उस दौरान उन्होंने राजस्थान ब्यूटी पेजेंट में टॉप 3 में जगह बनाई थी.

योगिता को साल 2018 में बड़ा ब्रेक मिला था उस दौरान उन्होंने राजस्थान ब्यूटी पेजेंट में टॉप 3 में जगह बनाई थी.

उसी साल, सलमान खान के साथ

उसी साल, सलमान खान के साथ “दस का दम” के प्रोमो की शूटिंग के बाद, उन्होंने एकता कपूर का ध्यान खींचा और उन्हें टीवी शो “दिल ही तो है” में करण कुंद्रा के साथ लीड रोल मिल गया था. इसके बाद वह 2019 में “कवच… महाशिवरात्रि” में नज़र आईं.

योगिता ने साल 2020 में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप स्टारर

योगिता ने साल 2020 में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप स्टारर “एके वर्सेस एके” से फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.

उसके बाद योगिता साल 2022 में ऋतिक रोशन के साथ

उसके बाद योगिता साल 2022 में ऋतिक रोशन के साथ “विक्रम वेधा” के हिंदी रीमेक में नज़र आईं थीं.

साल 2023 की कॉन्ट्रोवर्शियल फ़िल्म

साल 2023 की कॉन्ट्रोवर्शियल फ़िल्म “द केरल स्टोरी” में अदा शर्मा के साथ भी उन्होंने काम किया था और इस फिल्म से उन्हें पहचान भी मिली.

उन्होंने

उन्होंने “अलोन” (कपिल शर्मा, गुरु रंधावा), “इश्क का असर” (स्टेबिन बेन) जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है. उन्होंने अपने मंगेतर आर्यमान के साथ भी “छोटी बातें” और “मधुबाला” वीडियो में काम किया है.

अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू योगिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैम तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई किए रहती हैं.

अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू योगिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैम तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई किए रहती हैं.

योगिता की तस्वीरों पर फैंस खूब दिल हारते हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

योगिता की तस्वीरों पर फैंस खूब दिल हारते हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

Published at : 14 Oct 2025 11:21 AM (IST)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *