बैक-टू-बैक बंद हुईं 2 फिल्में, हीरोइन पर लगा ‘पनौती’ का ठप्पा, मिथुन चक्रवर्ती ने दिया साथ, संवर गया था करियर

Spread the love


Last Updated:

Shilpa Shirodkar Film Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से डेब्यू किया था. इसके पहले उनकी दो फिल्में बंद हो गई थीं. शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि इंडस्ट…और पढ़ें

हीरोइन पर लगा 'पनौती' का ठप्पा, मिथुन चक्रवर्ती ने दिया साथ, संवर गया था करियर

मुश्किल वक्त में मिथुन चक्रवर्ती ने दिया था नई नवेली हीरोइन का साथ.

हाइलाइट्स

  • शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में ‘भ्रष्टाचार’ से डेब्यू किया.
  • शिल्पा को इंडस्ट्री में ‘पनौती’ कहा जाने लगा था.
  • मिथुन चक्रवर्ती की मदद से शिल्पा का करियर संवर गया.

नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया में हर किसी के लिए नाम कमाना आसान नहीं होता है. ऐसा ही कुछ शिल्पा शिरोडकर के साथ भी हुआ था. बॉलीवुड में उन्हें शुरुआती दिनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि शिल्पा शिरोडकर को पनौती का भी टैग दे दिया गया था. हाल ही में शिल्पा ने खुलकर बताया कि कैसे उनके शुरुआती दो प्रोजेक्ट्स शुरू होने से पहले ही रुक गए और इसके चलते उन्हें मनहूस कहा जाने लगा था.

जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने बताया कि वह साल 1986 में डायरेक्टर सावन कुमार की फिल्म सौतन की बेटी से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन मूवी कम्प्लीट नहीं हो पाई. उन्होंने कहा, ‘9 अगस्त को मैंने फिल्मालय स्टूडियोज में मुहूर्त किया था. यह उस समय का सबसे बड़ा लॉन्च था. सावन जी सौतन की बेटी बना रहे थे और टाइटल रोल मैं निभा रही थी. इससे बड़ा कुछ हो ही नहीं सकता था. लेकिन दो साल बाद भी कुछ नहीं हुआ. तब सावन जी ने कहा कि मैं ये फिल्म नहीं बना रहा हूं. अगर बाहर से कुछ ऑफर्स मिलते हैं, तो ले लो.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *