इस exclusive interview में popular actor Jitendra Kumar ने अपने career और acting के सफर के बारे में Expansion से बातचीत की। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की challenges और struggles का Mention किया, जब उन्हें छोटे-छोटे roles और digital platforms पर काम करने का मौका मिला। Panchayat और Mirzapur जैसे hit projects उनके career के turning point साबित हुए। उन्होंने बताया कि इन characters को निभाने के लिए उन्होंने कैसे preparation की और हर character में अपने acting में variety लाने की कोशिश की। Jitendra ने social media और viral memes के बारे में भी खुलकर बात की। उनका कहना है कि कभी-कभी छोटे मजेदार videos या memes उनकी पहचान बढ़ाने में मदद करते हैं और उन्हें fans के करीब लाते हैं। उन्होंने अपने Experience share किए कि digital platforms जैसे Zee5 ने उन्हें नए तरह के projects और challenging roles देने का मौका दिया। इस बातचीत में उन्होंने अपने set पर मजेदार किस्से, memorable पल और अपने favorite characters के पीछे की कहानी भी बताई। Jitendra Kumar की यह interview न केवल उनके talent, dedication और acting skills को reflects है, बल्कि उनके humility और storytelling के प्रति passion को भी सामने लाती है। Fans के लिए यह Interview बेहद inspiring और entertaining है।
Leave a Reply