मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं, रविवार को उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म के गाने ‘इक्क कुड़ी’ पर डांस कर रही हैं. भारती ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘खांड लगती’ गाने पर ठुमके लगाती नजर आईं. इस वीडियो के साथ भारती ने लिखा, ‘यह गाना इन दिनों मेरे दिमाग से निकल ही नहीं रहा. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और कई लोग इस पर वीडियो बना रहे हैं. ‘खांड लगती’ को जैस्मीन सैनडल्स ने गाया है, जबकि इसके बोल और संगीत विक्की संदू ने तैयार किए हैं. यह गाना शहनाज गिल की आगामी पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ का हिस्सा है. इक्क कुड़ी’ एक महिला-केंद्रित पंजाबी फिल्म है, जो एक युवा लड़की की शादी से जुड़ी चुनौतियों और सामाजिक दबावों की कहानी को दर्शाती है.
Leave a Reply