मन्नत रिनोवेशन विवाद पर महाराष्ट्र के मंत्री ने किया शाहरुख खान को सपोर्ट, BMC के एक्शन पर उठाए सवाल

Spread the love


Last Updated:

शाहरुख खान के बंगले मन्नत रिनोवेशन विवाद पर महाराष्ट्र के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री आशीष शेलर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शाहरुख को परेशान किया जा रहा है.

मन्नत रिनोवेशन विवाद पर महाराष्ट्र के मंत्री ने किया शाहरुख खान को सपोर्ट

शाहरुख खान के मन्नत का रिनोवेशन चल रहा है.

हाइलाइट्स

  • मंत्री आशीष शेलर ने शाहरुख खान का समर्थन किया.
  • शाहरुख के मन्नत रिनोवेशन पर बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल.
  • मंत्री ने कहा, “बेवजह किसी को परेशान नहीं कर सकते.”

मुंबई. शाहरुख खान के बंगले मन्नत के रिनोवेशन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मन्नत बांद्रा बैंडस्टैंड में समुद्र किनारे है. इसका पिछले 4 महीने से रिनोवेशन का काम चल रहा है. इसे लेकर शाहरुख पर कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों ने इस पर आपत्ति जताई और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई. एक दिन पहले बीएमसी और वन विभाग के अधिकारी मन्नत गए और जांच की.

इस पर महाराष्ट्र सरकार में सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री आशीष शेलर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीएमसी और वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. “शाहरुख खान के घर में जाने की जरूरत क्या थी? जो बंगला है उसमें फॉरेस्ट वालों के जाने का कोई तुक नहीं है. कोई गलती है तो जिम्मेदारी ली जा सकती है, बेवजह किसी को तकलीफ नहीं दे सकते है.”

आशीष शेलर ने आगे कहा, “शाहरुख खान हो या कोई और, मुंबई-महाराष्ट्र में आप किसी को परेशान नहीं कर सकते हैं. मैं इसकी जानकारी ले रहा हूं.” मन्नत का रिनोवेशन लंबे समय से चल रहा है. शाहरुख फिलहाल फैमिली संग रेंट पर रह रहे हैं. उन्होंने जैकी भगनानी के एक अपार्टमेंट को रेंट पर लिया है.

शाहरुख खान की मैनेजर ने दी सफाई

विवादों में घिरा मन्नत के रिनोवेशन पर शाहरुख खान की मैनेज पूजा ददलानी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि मन्नत के रिनोवेशन को लेकर कोई शिकायत नहीं हैं. दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही काम चल रहा है. जबकि वन विभाग के एक अधिकारी ने शिकायत मिलने का दावा किया था.

वन विभाग को मिली थी शिकायत

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा था,”हमें रिनोवेश की परमिशन से जुड़ी शिकायत मिली थी. इस शिकायत के बाद एक टीम मन्नत में जांच के लिए गई थी. हमारी फाइंडिंग्स के आधार एक रिपोर्ट बनेगी. इस रिपोर्ट को फिर जल्द ही जारी किया जाएगा.”

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

मन्नत रिनोवेशन विवाद पर महाराष्ट्र के मंत्री ने किया शाहरुख खान को सपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *