Last Updated:
शाहरुख खान के बंगले मन्नत रिनोवेशन विवाद पर महाराष्ट्र के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री आशीष शेलर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शाहरुख को परेशान किया जा रहा है.

शाहरुख खान के मन्नत का रिनोवेशन चल रहा है.
हाइलाइट्स
- मंत्री आशीष शेलर ने शाहरुख खान का समर्थन किया.
- शाहरुख के मन्नत रिनोवेशन पर बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल.
- मंत्री ने कहा, “बेवजह किसी को परेशान नहीं कर सकते.”
मुंबई. शाहरुख खान के बंगले मन्नत के रिनोवेशन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मन्नत बांद्रा बैंडस्टैंड में समुद्र किनारे है. इसका पिछले 4 महीने से रिनोवेशन का काम चल रहा है. इसे लेकर शाहरुख पर कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों ने इस पर आपत्ति जताई और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई. एक दिन पहले बीएमसी और वन विभाग के अधिकारी मन्नत गए और जांच की.
शाहरुख खान की मैनेजर ने दी सफाई
विवादों में घिरा मन्नत के रिनोवेशन पर शाहरुख खान की मैनेज पूजा ददलानी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि मन्नत के रिनोवेशन को लेकर कोई शिकायत नहीं हैं. दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही काम चल रहा है. जबकि वन विभाग के एक अधिकारी ने शिकायत मिलने का दावा किया था.
वन विभाग को मिली थी शिकायत

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
Leave a Reply