महामंडलेश्वर बनने के 3 महीने बाद ममता कुलकर्णी का एक और बयान- ’25 साल की तपस्या का फल मिला’

Spread the love


Last Updated:

Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी से ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’ बनीं 90s की टॉप एक्ट्रेस अब सब कुछ छोड़कर संन्यासी बन गई हैं. प्रयागराज में हुए महाकुभ 2025 में उन्हें किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर नियुक्त किया…और पढ़ें

महामंडलेश्वर बनने के 3 महीने बाद ममता कुलकर्णी का नया बयान- 25 साल की तपस्या..

ममता कुलकर्णी का नया बयान वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • ममता कुलकर्णी ने 25 साल की तपस्या का फल बताया.
  • ममता कुलकर्णी की महामंडलेश्वर नियुक्ति पर विवाद.
  • ममता ने विवाद के बाद इस्तीफा दिया, लक्ष्मी नारायण ने अस्वीकार किया.

नई दिल्ली. 90 के दशक में जब बॉलीवुड में हीरोइनों की चमक-दमक की दौड़ अपने चरम पर थी. तब एक नाम अचानक उभर कर सामने आया, नाम ममता कुलकर्णी. ‘करण अर्जुन’, ‘सबेरे वाला सूरज’ और ‘चाइना गेट’ जैसी फिल्मों में उनके बोल्ड और बिंदास किरदारों ने उन्हें रातोंरात सनसनी बन वो ऊंचाइयों पर पहुंच गईं. लेकिन उतनी ही तेजी से गायब भी हो गईं. भारत छोड़ दुबई शिफ्ट हो गईं. गुमनाम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं तो पता चला, वो संन्‍यासी बन गई हैं. सालों बाद भारत वापस लौटी और फिर कुछ दिनों बाद ही बोल्ड एक्ट्रेस से किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर बन गईं, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ. अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता और लक्ष्मी नारायण दोनों को अखाड़े से निकाल दिया. अब ममता ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अपने बिंदास लुक और एक्टिंग की वजह से ममता कुलकर्णी कम समय में इंडस्ट्री की सनसनी बन गईं. लेकिन विवादों से उनका गहरा नाता रहा. पहले 1994 में स्टर्डस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट , फिर 1998 में आई फिल्म चाइना गेट के सेट पर निर्देशक राजकुमार संतोषी से हुए विवाद और फिर साल 2016 में इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट केस में नाम आने के साथ विक्की गोस्वामी संग रिलेशन जैसे विवादों में घिरने के बाद आधात्म में रम जाना. महाकुंभ से पहले अचानक भारत वापस आकर ये संकेत दिए थे कुछ बड़ा होने वाला है और फिर किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर बन गईं, जिसके बाद एक नया विवाद फिर शुरू हुआ.

महामंडलेश्वर बनने के 3 महीने बाद क्या बोलीं ममता कुलकर्णी

महामंडलेश्वर बनने बाद अखाड़े में हुए विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने पद छोड़ दिया था, लेकिन लक्ष्मी नारायण ने उनका ये इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. ममता कुलकर्णी ने अब करीब तीन महीने बाद महामंडलेश्वर बनने पर बात की. एएनआई से बात करते हुए, ममता ने कहा, ‘यह सब भगवान के हाथ में था कि मैं उस कुंभ में महामंडलेश्वर बनूं, जो 140 सालों में एक पवित्र अवसर था. भगवान ने मुझे 25 सालों की मेरी ‘तपस्या’ का फल दिया. तो, यह हुआ.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *