‘माशा अल्लाह क्या दूधिया बदन है’, दिग्गज एक्टर ने 35 साल छोटी हीरोइन के हुस्न पर पढ़े कसीदे, बयान से कटा बवाल

Spread the love


Last Updated:


अन्नू कपूर एक्टिंग की दुनिया के बेताज बादशाह हैं. उन्होंने अक्सर अपनी फिल्मों में जो किरदार निभाए वो लोगों के जहन में बस गए. इडंस्ट्री में वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बात तो उन्होंने बेटी की उम्र की एक्ट्रेस को लेकर ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई.

ख़बरें फटाफट

'माशा अल्लाह क्या दूधिया बदन है', दिग्गज एक्टर ने 35 साल छोटी हीरोइन को...कई हिट दे चुकीं ये हसीना

नई दिल्ली. इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी हर बात इतनी बेबाकी से रखते है जैसे कि अन्नू कपूर रखते हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में तो उन्होंने साउथ की स्टार तमन्ना भाटिया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल मच गया.

अन्नू कपूर कुछ भी बोलने से पहले हिचकिचाते नहीं हैं. उन्हें जो कहना होता है वह बेझिझक बेबाकी से कह देते हैं. उनका ये अंदाज उनके किरदारों में भी झलकता है. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया को लेकर कुछ ऐसा दिया कि इंटरनेट पर सनसनी मच गई है.

एक्ट्रेस के हुस्न को लेकर दिया बड़ा बयान

अन्नू कपूर इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग के साथ एंकरिंग के लिए भी पहचाने जाते हैं. अब तक वह 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की. उनसे शो में पूछा गया कि आपको तमन्ना भाटिया कैसी एक्ट्रेस लगती हैं. ये सुनते ही दिग्गज एक्टर ने कहा कि’माशा अल्लाह क्या दूधिया बदन है.’ इतना ही नहीं शुभंकर ने उनसे कहा कि तमन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां अपने बच्चों को उनका गाना (आज की रात मजा हुस्न का…)गाकर सुलाती हैं. ये सुनते ही अन्नू ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘कितने उम्र के बच्चे क्या 70 साल का बच्चा भी हो सकता है. उन्होंने ये नहीं बताया.

View this post on Instagram





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *