पहलगाम आतंकी हमले पर किए गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग से भी मना कर दिया है.
नेहा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. उन पर संवेदनशील समय में अशांति पैदा करने और देशविरोधी बातों का प्रचार करने का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया था.
(निपुण सहगल के इनपुट के साथ)
(ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)
Leave a Reply