राजेश खन्ना के साथ दिल खोलकर नाचीं पद्मिनी कोल्हापुरे, पानी में लगाई डूबकी, जोरदार डांस से हिला डाला

Spread the love


 

arw img

पद्मिनी कोल्हापुरे फैंस की फेवरेट हैं. उन्होंने करियर में राजेश खन्ना से लेकर ऋषि कपूर संग काम किया है. चलिए आज उनका खूबसूरत गीत सुनाते हैं. जिसमें वह शानदार ठुमके लगाती दिखती हैं. गाने की शुरुआत पद्मिनी कोल्हापुरे के पानी में डुबकी लगाने से होती है. ये गाना Saaila Aaya More Mann Bhaya फिल्म नया कदम से है.. जिसमें राजेश खन्ना और पद्मिनी कोल्हापुरे दोनों नजर आते हैं. गाने के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिड़ी थे तो गाना किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गाया. इस गाने में पद्मिनी खूब जोर शोर से डांस करती नजर आई हैं. जहां उनका डांस काका ने भी बखूबी दिया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

राजेश खन्ना के साथ दिल खोलकर नाचीं पद्मिनी कोल्हापुरे, पानी में लगाई डूबकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *