राशि खन्ना: दिल्ली की टॉपर से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की स्टार बनीं

Spread the love


Last Updated:

राशि खन्ना, दिल्ली की, ऐड एजेंसी से करियर शुरू कर ‘मद्रास कैफे’ में दिखीं. 12वीं टॉपर राशि का IAS बनने का सपना था, अब साउथ और हिंदी फिल्मों में सक्रिय हैं.

She topped in Class 12 board exam and had aspired to become an IAS officer, but she has now become an actress.

ये हसीना है दिल्ली की रहने वाली. जिन्होंने ऐड एजेंसी से करियर की शुरुआत की और फिर जॉन अब्राहम की फिल्म में भी काम किया. इस अदाकारा की खूबसूरती तो लाजवाब है ही, ये पढ़ने में भी काफी होशियार रही हैं. इसलिए ब्यूटी विद ब्रेन कहना कतई गलत नहीं होगा.

The actress is Raashi Khanna. She has acted in a few films in South Indian cinema and has gained the attention of fans.

ये कोई और नहीं बल्कि राशि खन्ना हैं जिनका सफर बेहद दिलचस्प है. एक समय था जब वो IAS अफसर बनने का सपना देखा करती थीं, लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ले आई. आज वो साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं. साथ साथ ओटीटी जगत पर भी एक्टिव हैं.

Raashi Khanna, a native of Delhi, completed her schooling in the national capital, and graduated with a degree in English literature.

आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि राशि खन्ना ने 12वीं बोर्ड एग्जाम में टॉप किया था. जी हां, वह टॉपर रह चुकी हैं. वो शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं. ऐसे में उनका पहला सपना ही ये था कि वह पढ़-लिखकर एक IAS अफसर बने.

Once in an interview, she revealed that she initially wanted to become a singer, but after joining college, she had the idea of ​​becoming an IAS officer.

मगर उनकी किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में खींच लाई. राशि खन्ना की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद इंग्लिश साहित्य में ग्रेजुएशन किया.

She later became an actress while preparing for IAS.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो पहले सिंगर बनना चाहती थीं, लेकिन कॉलेज में आने के बाद उनका मन IAS की तैयारी की तरफ मुड़ गया.

Raashi Khanna never thought she would become an actress.

फिर जब वह फाइनली IAS की तैयारी के मैदान में उतर आईं तो उनकी किस्मत उन्हें एक्टिंग की ओर ले आई. फिर आखिरकार उन्होंने तय किया कि वह करियर अब इसी क्षेत्र में बनाएंगी. राशी खन्ना को कभी नहीं लगा था कि वो एक दिन एक्ट्रेस बनेंगी. एक्टिंग उनके लिए प्लान का हिस्सा नहीं थी.

Raashi Khanna, who worked as a writer in an advertising agency, gained attention for her role in the film Madras Cafe, which also starred John Abraham.

एक्टिंग में आने से पहले राशि ने एक ऐड एजेंसी में भी काम किया. वह वहां पर राइटर के तौर पर काम कर रही थीं. फिर वह मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर बढ़ीं.

She also acted alongside Nayanthara in the Tamil film Imaikka Nodigal.

फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से राशि ने बॉलीवुड में कदम रखा. जिसमें वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं. इस फिल्म में उनकी सादगी और गंभीरता से उन्होंने अपनी जगह पक्का करने की कोशिश की.

The actress received positive reviews for her roles in the film Sardaar and the web series Farzi.

फिर उन्होंने तमिल फिल्म ‘इमैक्का नोडिगल’ में नयनतारा के साथ काम किया. तेलुगु फिल्म ‘सरदार’ और वेब सीरीज ‘फर्जी’ में भी वह नजर आ चुकी हैं. फर्जी एक वेब सीरीज थी जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे.

Even though she has been in the film industry for the past 11 years, Raashi Khanna is yet to achieve major success.

राशि को इंडस्ट्री में 11 साल से ज्यादा हो गए हैं. अभी भी वह इंडस्ट्री में बढ़िया काम कर रही हैं. अभी वह 34 साल की हैं और जल्द ही नए नए प्रोजेक्ट से फैंस को इंप्रेस करने वाली हैं.

homeentertainment

एक्ट्रेस12वीं में रही टॉपर, कभी बनना चाहती थी IAS, किस्मत ले आई फिल्मों में



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *