रेखा की कल्ट क्लासिक ‘उमराव जान’, जिसके लिए लोगों के घरों से कलेक्ट किए कपड़े, फिर बनकर तैयार हुए कॉस्ट्यूम्स

Spread the love


Last Updated:

Rekha Film Umrao Jaan: रेखा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ साल 1981 में रिलीज हुई थी. अब यह मूवी 3 दशक के बाद एक बार फिर से थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने बताया कि फिल्म के …और पढ़ें

'उमराव जान' के लिए लोगों के घरों से कलेक्ट किए कपड़े, फिर तैयार हुए कॉस्ट्यूम

साल 1981 में रिलीज हुई थी रेखा की फिल्म उमराव जान.

नई दिल्ली. रेखा की साल 1981 में रिलीज हुई ‘उमराव जान’ कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसे मशहूर फिल्ममेकर मुजफ्फर अली ने बनाया था. रेखा की यह फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. अपनी शानदार कहानी, म्यूजिक के साथ-साथ 19वीं सदी के लखनऊ की शाही वेशभूषा के लिए पॉपुलर फिल्म ‘उमराव जान’ को लेकर मुजफ्फर अली ने बात की और बताया फिल्म के लिए कैसे कॉम्ट्यूम्स तैयार हुए थे.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मुजफ्फर अली ने बताया कि फिल्म के कपड़े बाजार से नहीं, बल्कि लोगों के घरों और पुरानी अलमारियों से जुटाए गए थे. इन कपड़ों में इतिहास की झलक के साथ बुनकरों के काम की खूबसूरती भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि फिल्म की भाषा सिर्फ डायलॉग तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसे किरदारों के कपड़ों के जरिए भी व्यक्त किया गया. हर किरदार का कॉस्ट्यूम कहानी कहने में अहम था. उस दौर में कपड़े हाथों और नेचुरल कलर्स से तैयार हुए थे.

कपड़ों की भाषा से सजा है हर सीन

मुजफ्फर ने अफसोस जताया कि आज के समय में मार्केट में बिकने वाले कपड़ों ने उस दौर को पीछे छोड़ दिया जब लोग अपने कपड़े खुद बनाते, रंगते और पहनते थे. उन्होंने कहा, ‘फिल्म का हर सीन कपड़ों की भाषा से सजा है. ये कपड़े लोगों के घरों और पुरानी जगहों से कलेक्ट किए गए थे.

कपड़ों को बनाने में लगी मेहनत

उस समय नैचुरल रंगों और हस्तनिर्मित बुनाई का काम होता था, न कि केमिकल युक्त कलर्स या नायलॉन का. इन कपड़ों को बनाने में समय और मेहनत लगती थी, लेकिन यह शानदार कला के रूप में सामने आती थी. उन्होंने आगे कहा, ‘उस दौर में कपड़े, संगीत या कोई भी चीज बनाने में लोग पूरी तरह डूब जाते थे. आज के समय में वह चीजें नहीं मिलतीं, कह सकते हैं कि वह समय अब जा चुका है.’

इस दिन दोबारा रिलीज होगी ‘उमराव जान’

बताते चलें कि रेखा की ‘उमराव जान’ की रिलीज के तीन दशक बाद यह फिल्म 27 जून को 4के रिस्टोर्ड वर्जन में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें फारूक शेख, नसीरुद्दीन शाह, शौकत आजमी, दीना पाठक और भरत भूषण जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म के लिए म्यूजिक पॉपुलर कंपोजर खय्याम ने तैयार किया था.

homeentertainment

‘उमराव जान’ के लिए लोगों के घरों से कलेक्ट किए कपड़े, फिर तैयार हुए कॉस्ट्यूम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *