रेखा की लव डायरी: अमिताभ नहीं, इन शक्ख्स के साथ भी जुड़ चुका है एक्ट्रेस का नाम,एक से तो रचा चुकीं थीं शादी

Spread the love


संजय दत्त की मां ने रेखा की इमेज पर उठाए थे सवाल
“वह मर्दों को सिग्नल देती हैं. यह अहसास कराती हैं कि वो आसानी से हासिल की जा सकती हैं, इसी वजह से कई लोग उन्हें ‘चुड़ैल’ तक कहने लगे हैं.वो भटक चुकी हैं और उन्हें संभालने के लिए एक मजबूत इंसान की जरूरत है”.इंडियन एक्सप्रेस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक साल 1976 में जब रेखा का नाम लगातार अलग-अलग एक्टर्स के साथ जोड़ा जा रहा था और उनकी इमेज “ग्लैमरस लेकिन कंट्रोवर्शियल” बन चुकी थी, तब संजय दत्त की मां और एक्ट्रेस नरगिस दत्त ने एक मैगज़ीन इंटरव्यू में खुले आम उनके बारे में यह चौंकाने वाला बयान दे डाला था. उस वक्त ये बयान इंडस्ट्री में खूब चर्चा का विषय बना क्योंकि यह सीधे तौर पर रेखा की पर्सनल लाइफ़ और उनकी इमेज पर चोट करता था.

अमिताभ के अलावा इन शख्स संग जुड़ा नाम

रेखा की सबसे चर्चित लव स्टोरी अमिताभ बच्चन संग रही है. एक बार रेखा सिम्मी ग्रेवाल के शो पर पहुंची थीं. जहां सिम्मी ने उनसे पूंछा कि क्या आप अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं?” रेखा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “बिलकुल! ये कोई पूछने वाली बात है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने आज तक कोई ऐसा इंसान, औरत या बच्चा नहीं देखा जो अमिताभ से पूरी तरह, पागलपन से, बेइंतेहा मोहब्बत न करता हो.तो फिर मुझे क्यों अलग से निशाना बनाया जाए? मैं उनसे प्यार नहीं करती? बिल्कुल करती हूं.दुनिया भर का प्यार ले लीजिए और थोड़ा और जोड़ लीजिए – मैं वही महसूस करती हूं उनके लिए.” खुले आम रेखा ऐसा बयान दिया, जो काफी ज्यादा लाइमलाइट में छाया रहा. रेखा-अमिताभ ने एक साथ सिलसिला,दो अंजाने जैसी कई हिट फिल्में की हैं. जहां लोगों को उनकी ऑनस्क्रीन कमेस्ट्री काफी पसंद आई और उसी के बाद से ही इनके ऑफ स्क्रीन प्यार के चर्चे शुरु हो गए,जो आज तक सुर्खियों में रहते हैं.

विनोद मेहरा
द टाइम्ट ऑफ इंडिया से मिली रिपोर्ट में दावा किया गया कि रेखा और विनोद मेहरा का रिश्ता काफी गहरा था. रेखा उन्हें प्यार से “Vin Vin” बुलाती थीं.कहा जाता है कि विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया.इसके कारण, जब रेखा उनके घर गईं, तो उन्हें कथित रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ी.इस वजह से रिश्ता सार्वजनिक रूप से कभी आगे नहीं बढ़ सका.

जीतेन्द्र
रेखा का नाम जीतेन्द्र के साथ भी जुड़ा था. रूमर्स थे कि रेखा और जीतेन्द्र के बीच काम के दौरान और उसके बाद निजी स्तर पर भी अट्रैक्शन था. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि कहा जाता है कि उस समय जीतेन्द्र पहले से मैरिड थे.मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रेखा अपने रिश्ते को खत्म कर दिया.

किरण कुमार
सालों पहले चर्चाएं थीं कि रेखा किरण कुमार के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. 1975 के इंटरव्यू (Stardust Magazine) में रेखा ने जिक्र किया था कि उन्हें किरण कुमार की आदतें जैसे- ( समय पर वापस जाना, मॉम-बॉय तरह की आदतें) पसंद नहीं आती थीं.

मुकेश अग्रवाल
रेखा का सबसे ज्यादा दु:खद और विवादों में रहने वाला रिश्ता बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ रहा है. दरअसल एक समय पर दोनों प्यार में थे और इस एक्स कपल ने 1990 में शादी भी रचाई. हालांकि इस शादी में भी महज 7 महीने में ही दरार आ गई. रेखा से अलग होने के बाद मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था. जिसका आरोप उनके घर वालों ने रेखा पर लगाया था. वहीं मीडिया में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

संजय दत्त
रेखा और संजय दत्त के बीच कथित अफेयर की चर्चा 1980 के दशक में फिल्म जमीन आसमान के दौरान शुरू हुई थी.इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकिया. बढ़ीं, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहें फैलने लगीं.फिल्म समीक्षक और लेखक यासिर उस्मान ने अपनी किताब Rekha: The Untold Story में इस अफेयर की अफवाहों का जिक्र किया है, लेकिन उन्होंने इसे महज अफवाह बताया है. उन्होंने लिखा कि संजय दत्त उस समय व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रहे थे और रेखा ने उन्हें सहारा दिया, जिससे उनके बीच नज़दीकियां बढ़ीं.

अक्षय कुमार
1990 के दशक में फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान रेखा और अक्षय कुमार के बीच कथित नज़दीकियों की अफवाहें फैल गई थीं. उस समय अक्षय, रवीना टंडन के साथ रिलेशनशिप में थे. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया कि रवीना टंडन ने इन अफवाहों का खंडन किया था. वहीं अक्षय और रेखा ने भी इस रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से एक्सेप्ट नहीं किया.

हिट मूवीज
रेखा ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है,जिनमें से लगभग 40 से 50 फिल्में “हिट” या “सुपरहिट” मानी जाती हैं.एक्ट्रेस की हिट मूवी में उमराव जान,सिलसिला और खूबसूरत जैसी फिल्में शामिल हैं.

सादगी के मुरीद हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं,लेकिन वे लाइमलाइट में हमेशा ही बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही इवेंट या अवॉर्ड शोज में नजर आती हैं. रेखा का औरा ऐसा है कि वे जिस गली से भी निकलती हैं,शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सेलेब्स भी बड़ी तहजीब से उनका पैर छू कर एक्ट्रेस से मिलते हैं.

फैशनिस्टा
रेखा का फैशन सफर 70s से आज तक एकदम आइकॉनिक रहा है. 70s और 80s में वे सिल्क साड़ियों, बनारसी ड्रेप्स और बोल्ड मेकअप के लिए जानी जाती थीं. आज भी रेखा का क्लासिक कांजीवरम साड़ी लुक, गोल्ड ज्वेलरी और रेड लिपस्टिक उन्हें टाइमलेस ब्यूटी आइकन बनाता है.वेस्टर्न हो या एथनिक रेखा हर लुक में ही बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट दिखती हैं. एक्ट्रेस के लुक्स तो आज भी रीक्रिएट किए जाते हैं.सब्यसाची के 25वीं एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण के लुक तुलना रेखा के एक लुक से की गई थी. वहीं कुछ महीनों पहले उमराव जान की री रिलीज में स्क्रीनिंग के दौरान आलिया भट्ट ने भी रेखा के सिलसिला फिल्म का लुक रीक्रिएट किया था. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. ऐसे में रेखा को बॉलीवुड की फैशनिस्टा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *