वसीम अकरम की ऑस्ट्रेलियाई वाइफ का वीडियो वायरल, कैमरे पर दिए 36 टेक

Spread the love


Last Updated:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने सभी को ईद के मौके पर मुबारकबाद दी है. अकरम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपनी वाइफ शनायरा के साथ नजर आ रहे हैं. अकरम ने वीडियो में एक दिल…और पढ़ें

वसीम अकरम की ऑस्ट्रेलियाई वाइफ का वीडियो वायरल, कैमरे पर दिए 36 टेक

ईद की मुबारकबाद देने के लिए वसीम अकरम की वाइफ ने दिए 36 टेक

हाइलाइट्स

  • वसीम अकरम ने ईद पर वीडियो शेयर किया.
  • वीडियो के लिए 36 टेक लेने पड़े.
  • वीडियो में अकरम की पत्नी शनायरा भी दिखीं.

 नई दिल्ली. महीने भर के रमजान के बाद बाद हर किसी को इंतजार ईद के त्योहार का होता है. इस दिन  लोग एक दूसरे से गले मिलते है और खैर मुबारक या ईद मुबारक कह कर एक दूसरे को बधाई देते है. पर कोई ये दो शब्द बोलने में कैमरे के सामने टेक पर टेक ले तो आप झुंझला जाएंगे और अगर ये आपकी घरवाली से हो जाए तो ना आप हंस पाएंगे और ना ही कुछ कह पाएंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने सभी को ईद के मौके पर मुबारकबाद दी है. अकरम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपनी वाइफ शनायरा के साथ नजर आ रहे हैं. अकरम ने वीडियो में एक दिलचस्प बात का खुलासा भी किया है. दरअसल इस एक वीडियो के लिए 36 टेक लिए गए. जिस वजह से अकरम परेशान हो गए.

ईद मुबारक का वीडियो वायरल !

अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नाकों चने चबवाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने जब क्रिकेट छोड़ा तो उन्होंने अपना रुख कॉमेंट्री की तरफ किया. कैमरे से वसीम अकरम की दोस्ती तो हो हई पर उनकी ऑस्ट्रेलियाई वाइफ कैमरे से ज्यादा फ्रेंडली नहीं हो पाई . जिसका सबूत अकरम के  सोशल मीडिया अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया उससे मिलता है . अकरम और शनायरा ने कहा, अस्सलाम वालेकुम एंड गुड मॉर्निंग एवरीवन. आज जो भी लोग ईद मना रहे हैं, उन्हें हमारी तरफ से मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से ईद मुबारक. मेरी तमन्नाएं, दुआएं, अल्लाह करे आपका साल जबरदस्त गुजरे और ये हमारी 36वीं टेक है. गलती हो गई मुझसे क्योंकि मैडम को लगा कि लाइट सही नहीं थी. अंतिम लाइन वसीम अकरम ने अपने को बचाने के लिए बोला  क्योंकि उनको पता था कि उनकी तरफ बाउंसर कभी भी आ सकता है .





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *