Last Updated:
Rekha-Vinod Mehra Wedding: रेखा हिंदी सिनेमा की वो एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं जिनकी खूबसूरती की चर्चा आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी कम नहीं हुई है. अपने काम से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में रही हैं. राज कपूर की एक हीरोइन ने तो उनसे विनोद मेहरा का नाम लेकर सीधा शादी के बारे में पूछ लिया था.

नई दिल्ली. रेखा की असल जिदंगी अब तक एक पहेली बनी हुई है. रेखा करियर की शुरुआत से ही अपने काम के साथ-साथ अपनी शादी, अफेयर को लेकर सुर्खियों में रही हैं. लेकिन राज कपूर की हीरोइन ने तो सीधा उनसे कह दिया था कि विनोद मेहरा से आपकी शादी का क्या हुआ. ये सुनते ही रेखा भड़क उठी थी.

अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के आपने अब तक कई किस्से सुने होंगे. लेकिन अपने दौर के जाने माने एक्टर विनोद मेहरा संग भी उनका काफी नाम जुड़ा था. इनके साथ तो रेखा की शादी तक की बात सामने आई थी.

बॉलीवुड गलियारों रेखा और विनोद मेहरा के अफेयर और शादी के कभी खूब चर्चे हुआ करते थे. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली थी. लेकिन एक्टर की मां को रेखा पसंद नहीं थी, इसलिए दोनों की राहे जुदा हो गईं.

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली रेखा की जिंदगी ऊपर से जितनी चमक-दमक भरी रही, अंदर से उतनी ही मुश्किलों से घिरी रही. उनके मांग भरने, उनके अफेयर और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अक्सर लोग बातें बनाते हैं.

इसी तरह रेखा एक बार राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आ चुकी उनकी एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के शो में गई थीं. इस शो में उन्होंने रेखा से उनके काम और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी किए थे.

इसी बातचीत में अचानक सिमी ने रेखा से उनकी विनोद मेहरा से उनकी सीक्रेट मैरिज के बारे में पूछ लिया. उन्होंने कहा कि साल 1973 में आपने विनोद मेहरा से शादी की थी, उस शादी का क्या हुआ. ये सुनते ही रेखा आग बबूला हो जाती हैं. रेखा ये सुनते ही सिमी से कहती हैं एक्सक्यूजमी, ये देख सिमी दोबारा पूछती है, लेकिन रेखा गुस्से में कहती हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ. ये सब अफवाह. सिमी कहती हैं कि लोग कहते हैं कि आपकी शादी हुई है. इस पर रेख भड़कती हुई कहती हैं कि लोग तो कुछ भी कहेंगे, इसका मतलब ये नहीं आप हर बात मुझसे पूछेंगी.

इतना ही नहीं, रेखा ने इस बात का भी खुलासा किया कि विनोद मेहरा मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. वो हमेशा मेरे शुभचिंतक रहे और वो मेरे बहुत बहुत करीब थे. वो एक शानदार इंसान थे.’

बता दें कि रेखा ने साल 1990 में बिजनस मैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी. कहा जाता है कि मुकेश डिप्रेशन से जूझ रहे थे और रेखा को इस बात की खबर नहीं थी. शादी के कुछ महीनों के बाद रेखा जब लंदन में थीं, तब मुकेश ने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया था. वह अपने पीछे एक नोट छोड़ गए थे, जिसमें लिखा था, ‘किसी को दोष मत देना.’
Leave a Reply