वो एक्ट्रेस, जिसके पिता-दादा वायुसेना में थे अधिकारी, बहन बनीं पहली महिला हेलिकॉप्टर पायलट, लिखा भावुक पोस्ट

Spread the love


Last Updated:

93वें वायु सेना दिवस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भारतीय वायु सेना और अपने परिवार की विरासत को गर्व से याद किया. उन्होंने बताया कि उनके दादा चंद्र किशोर दत्त और पापा एलके दत्त भारतीय वायुसेना में रहे. इतना ही नहीं उनकी बहन शेर्ली दत्त सेना में हैं.

ख़बरें फटाफट

वो एक्ट्रेस, जिसके पिता-दादा वायुसेना में थे अधिकारी, लिखा भावुक पोस्टबॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता, दादा और बहन एयरफोर्स में थे.

मुंबई. पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता ने 93वें वायु सेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायु सेना के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता और गर्व व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने परिवार की उड़ान और वायु सेना से जुड़ी शानदार विरासत को याद किया.लारा ने बताया कि उनकी जड़ें हमेशा भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी रही हैं और यह उनके लिए गर्व का विषय है. लारा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “मैं एक ऐसे परिवार से हूं, जहां उड़ान का जुनून पीढ़ियों से चला आ रहा है.”

लारा दत्ता ने आगे लिखा, “मेरे दादा चंद्र किशोर दत्त, ब्रिटिश ओवरसीज एयरवेज कॉर्पोरेशन (बाद में ब्रिटिश एयरवेज) के पायलट थे. मेरे पिता विंग कमांडर एलके दत्त (सेवानिवृत्त), भारतीय वायु सेना के बहादुर सैनिक थे, जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में अदम्य साहस दिखाया और वीरता के लिए ‘बार गैलेंट्री अवार्ड’ हासिल किया. मेरी बहन स्क्वाड्रन लीडर शेर्ली दत्त भारतीय वायु सेना में पहली महिला हेलिकॉप्टर पायलटों के पहले समूह का हिस्सा थीं. उड़ान हमारे खून में बसी है.”

Lara Dutta Family post-
वायु सेना दिवस पर लारा दत्ता का पोस्ट.

लारा ने आगे लिखा, “मेरी पहचान हमेशा सशस्त्र बलों के बच्चे की रही है. इस 93वें वायु सेना दिवस पर मैं उन सभी वीर जवानों को सलाम करती हूं, जो हमारे देश के आसमान की रक्षा करते हैं और राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं.” उनकी यह पोस्ट प्रशंसकों के दिलों को भा गई. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की तारीफ कर रहे हैं.’

8 अक्टूबर को मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस 

बता दें कि हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलट आसमान में हैरतअंगेज करतब, परेड, फ्लाईपास्ट और आधुनिक फाइटर जेट्स का प्रदर्शन करते हैं. भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को ब्रिटिश शासन के अधीन एक सहायक बल के रूप में हुई थी. शुरू में इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. भारतीय वायु सेना मानवीय सहायता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है, जिसने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान महत्वपूर्ण बचाव अभियान चलाए हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वो एक्ट्रेस, जिसके पिता-दादा वायुसेना में थे अधिकारी, लिखा भावुक पोस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *