वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह, फिर एक्ट्रेस के देवर ने करवाया दीदार

Spread the love


Last Updated:

बॉलीवुड से साउथ तक राज करने वाली सुपरस्टार हीरोइनों का नाम आएगा तो उस लिस्ट में तवज्जों के साथ श्रीदेवी का नाम भी होगा. वो ऐसी पहली एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने सबसे पहले मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लेनी शुरू की. उनका स्टारडम ऐसा था कि बड़े बड़े डायरेक्टर उन्हें कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देते भी थे.

श्रीदेवी ने जितना काम हिंदी सिनेमा में किया उतना ही साउथ में भी किया. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हो या दक्षिण के, सबके साथ उन्होंने खूब काम किया और कई ब्लॉकबस्टर दीं. वह आज बेशक हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें खूब याद करते हैं.

One such story is of a Bollywood director’s obsession with the first female superstar, the late actress Sridevi. Let’s see if you can guess his name.

श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके दीवाने सिर्फ आम फैंस ही नहीं कई डायरेक्टर और हीरो भी हैं. मगर एक निर्देशक तो ऐसा है जिन्होंने श्रीदेवी को देवी की तरह पूजा है. जी हां, चलिए आज आपको श्रीदेवी की ऐसी ही एक दीवानियत से रूबरू करवाते हैं.

Sridevi left an indelible mark on the film industry with her work in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam, and Kannada films. Her captivating on-screen persona drew audiences to theatres and made even simple scenes memorable.

हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम से लेकर कन्नड़ सिनेमा में श्रीदेवी ने खूब काम किया. उनकी मां ही बेटी के कामकाज को हैंडल करती थीं. बोनी कपूर की मुलाकात भी श्रीदेवी को कास्ट करने के सिलसिले में हुई थीं. उन्होंने भी श्रीदेवी को कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम दी थी.

She enjoyed a massive fan following that spanned across India and overseas, cementing her status as a Pan-Indian superstar.

श्रीदेवी को आज भी पहली फीमेल सुपरस्टार का दर्जा मिलता है. चुलबुली सी चांदनी का एक दीवाना ऐसा था जिनका जुनून सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. ये कोई और नहीं बल्कि फिल्ममेकर और सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन हैं जिन्होंने श्रीदेवी को लेकर हाल में ही अपना फैन मूमेंट शेयर किया.

Unlike many, there was a film cinematographer who, in his obsession with Sridevi, did something that left everyone astonished.

रवि के चंद्रन ने ब्लैक, पहेली, फना, दिल चाहता है से लेकर विरासत जैसी फिल्मों के लिए काम किया है. वह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने हाल में ही इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह हॉस्टल में थे तो श्रीदेवी से जुड़ी मैगजीन और पोस्टर्स चुरा लेते थे. उन्होंने हॉस्टल में एक स्पेशल रूम श्रीदेवी की तस्वीरों से भर दिया था.

Being a great admirer of Sridevi and her work, this cinematographer, during his college days, transformed his college hostel room into a ‘Sridevi room,’ which was filled with her photos.

रवि के चंद्रन ने ये भी बताया कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में अपने कमरे को श्रीदेवी के एक खास कमरे में तब्दील कर दिया था. स्टूडेंट्स भी एग्जाम से पहले वहां उनका आशीर्वाद लेने भी आते थे. वह और बाकी भी श्रीदेवी को पूजा करते थे.

Previously, during an interview with The Indian Express, he recounted how he would steal her posters and magazines, and his roommates would seek blessings from her picture before exams.

रवि के चंद्रन ने कहा, ‘कॉलेज के दिनों में मैं अखबर और मैगजीन से श्रीदेवी की फोटो काट लेता था. अपने हॉस्टल के कमरे को श्रीदेवी की तस्वीरों से भर दिया था. जब भी कोई श्रीदेवी के दर्शन करना चाहता था तो मेरे कमरे में जरूर आता था. अक्सर एग्जाम्स में ऐसा होता था.’

The filmmaker said, “When we were in college, I took a cut-out of Sridevi from a theatre and took it to my room, which became the 'Sridevi room'. The walls were covered in her photos. When her image appeared in the newspapers, I would cut it out and put it on the wall. When someone wanted to see her or offer prayers, they came to my room. During exam seasons, we told each other, 'Macha, come and take ashirwad from Sridevi.’”

फेमस सिनेमटौग्राफर रवि के चंद्रन को एक बार श्रीदेवी से मिलने का मौका भी मिला था. अनिल कपूर ने उनकी इस चाहत को पूरा करवाया था. जिसे आजतक वह भूल नहीं पाए हैं.

It was cinematographer Ravi K Chandran, known for his work in films like Dil Chahta Hai, Virasat, Major Saab, Koi..Mil Gaya, Black, Paheli, Fanaa and others.

श्रीदेवी के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए रवि के चंद्रन ने कहा, ‘राजकुमार संतोषी के पास कहानी सुनने के लिए गया था. तब उन्होंने द हैंगओवर का एक नाइट शो देखने के लिए कहा. मैं भी तुरंत मान गया.’

Despite being a renowned cinematographer, Ravi never had a chance to meet Sridevi. And finally, Anil Kapoor fulfilled his wish.

‘इसके बाद अनिल कपूर को फोन किया. तब अनिल कपूर को श्रीदेवी के प्रति मेरी दीवानगी के बारे में पता चला. तब उन्होंने तुरंत मेरी मुलाकात श्रीदेवी से करवाई. अनिल कपूर ने श्री को फोन किया और कुछ देर बाद एक्ट्रेस हमारे साथ कार में आकर बैठ गईं. बस उन्हें देखकर मेरी धड़कन मानो रुक गई हो. मैं दंग रह गया था.’

Recalling his first meeting with Sridevi, the cinematographer said, “Rajkumar Santoshi suggested watching The Hangover at night, which I agreed to.”

दुर्भाग्य से, रवि के. चंद्रन को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिला. 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में दुबई में उनका निधन हो गया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वो डायरेक्टर, जो श्रीदेवी की खूबसूरती का था दीवाना, पूजता था भगवान की तरह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *