Last Updated:
शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. ‘जवान’ में एक्टर की को-स्टार प्रियमणि ने किंग खान को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी. उन्होंने बताया कि वो किंग खान को पर्सनस लेवल पर नहीं जानतीं, तो उन्होंने एक्टर के मैनेजर को मेसेज किया था.

नई दिल्ली. शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. एक्टर के इस अचीवमेंट से उनके परिवार के साथ पूरी इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है. फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं प्रियामणि भी किंग खान की इस जीत से काफी खुश हैं. उन्होंने न्यूज18 शोशा के साथ बात करते हुए किंग खान की जीत के बारे में कहा कि उन्होंने शाहरुख की मैनेजर को मेसेजकर एक्टर को बधाई दी थी क्योंकि वो उन्हें पर्सनली नहीं जानतीं.
प्रियमणि ने शाहरुख संग जवान में किया है काम
प्रियामणि ने पहली बार शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में स्क्रीन शेयर किया था. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में प्रियमणि ने बस डांस नंबर किया था औऱ साल 2023 में आई फिल्म जवान में उन्होंने दूसरी बार दिग्गज एक्टर के साथ काम किया. उन्होंने फिर से किंग ऑफ रोमांस के साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा जाहिर की. वो कहती हैं कि हर एक्ट्रेस की तरह वो बेशक फिर से शाहरुख के साथ काम करना चाहेंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बार किंग खान के साथ रोमांस करने की इच्छा जताई. वो कहती हैं, ‘अगर मौका मिले तो मैं शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में रोमांस करना चाहूंगी’.
इस साल, शाहरुख खान को जवान में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. यह सम्मान उनके करियर में एक विशेष मील का पत्थर था, क्योंकि यह भारतीय सिनेमा में तीन दशकों से अधिक काम करने के बाद उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार था. SRK को यह सम्मान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू से मिला, जिन्होंने उन्हें किंग ऑफ सिनेमा कहा.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
Leave a Reply