शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला को लगी चोट, सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की.

Spread the love


Last Updated:

दिव्या खोसला को नई फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म ‘सावी’ में भी नजर आई थीं.

शूटिंग के बीच घायल हुई दिव्या खोसला, फैंस के साथ बांटा दर्द, बोलीं- चोट लगी जब

दिव्या पिछली बार फिल्म ‘सावी’ में नजर आई थीं. (फोटो साभार: Instagram@divyakhossla)

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और फिल्ममेकर दिव्या खोसला को अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है. दिव्या ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें तब झटका लगा जब वह घायल हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘शूट के दौरान लगी चोट.’

दिव्या के निर्देशन में बनी हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘यारियां’ 21 मार्च को फिर से रिलीज की गई. 2014 की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने सभी को कॉलेज के दिनों को फिर से जीने का मौका दिया. यारियां को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म पहली बार जब यह पर्दे पर आई थी तो दर्शकों ने बाहें फैलाकर इसका स्वागत किया था. इससे दिव्या बहुत खुश हुई थीं. वे इसे दोबारा पर्दे पर उतारकर दर्शकों के प्यार का कर्ज अदा करने की कोशिश कर रही हैं.

‘फैन ने 56 बार देखी थी फिल्म’
दिव्या खोसला ने बताया, ‘मुझे याद है कि जब मैं अपनी दूसरी फिल्म सनम रे की शूटिंग लद्दाख में कर रही थी, तो एक बहुत ही सुनसान जगह पर जहां आस-पास कोई नहीं था. कुछ पर्यटक आए, जिसमें एक लड़की मेरे पास आई और मुझे बताया कि उसने ‘यारियां’ 56 बार देखी है. मैं बहुत हैरान थी, मुझे इस तरह का प्यार मिला.’

divya khosla, divya khosla, injured

(फोटो साभार: Instagram@divyakhossla)

‘यारियां 2’ की शूटिंग का सुनाया किस्सा
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘यारियां 2’ के प्रमोशन के दौरान वह कई कॉलेजों में गईं. इस दौरान भी लोगों ने यारियां की बात की. यह गुजरे दौर की खूबसूरत याद थी. एक्टर-डायरेक्टर ने कहा, ‘मेरा दिल वाकई इस प्यार से भर गया है. इस फिल्म ने मुझे एक निर्देशक के तौर पर लॉन्च किया और इंडस्ट्री में मेरे नए सफर की शुरुआत भी हुई, ऐसे में लोगों के प्यार और साथ को मैं कैसे भूल सकती हूं.’

‘सावी’ में नजर आई थीं दिव्या खोसला
दिव्या खोसला को आखिरी बार थ्रिलर ‘सावी’ में देखा गया था. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी थे और यह सावित्री और सत्यवान की कहानी से प्रेरित थी. फिल्म में एक हाउसवाइफ की जर्नी को दिखाया गया है जो इंग्लैंड की जेल से अपने पति को छुड़ाने की कोशिश करती है.

homeentertainment

शूटिंग के बीच घायल हुई दिव्या खोसला, फैंस के साथ बांटा दर्द, बोलीं- चोट लगी जब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *