Last Updated:
साल 1994 में एक फिल्म आई थी लाडला, जिसमें रवीना टंडन और श्रीदेवी आमने सामने थे. फिल्म में हीरो के तौर पर अनिल कपूर थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. लेकिन फिल्म के दौरान कुछ अजीब संयोग भी हुआ था जिसे खुद रवीना ने बताया था.

फिल्म इंडस्ट्री में जितनी फिल्में बनती हैं उतने ही किस्से और कहानियां यहां देखने को मिलते हैं. कैमरे के सामने तो आप देख पाते हैं कि आखिर स्टार्स के बीच क्या चल रहा है लेकिन कैमरे के लिए इन स्टार्स का बॉन्ड एकदम अलग ही होता है. कुछ आपस में बात तक नहीं करते तो कुछ में खटपट रहती है. ऐसा ही एक किस्सा है फेमस स्टार्स का, जब एक सुपरहिट हीरोइन ने खुद रोंगटे खड़े कर देने वाला किस्सा बताया था. (PICS@IMDb)

दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी, रवीना टंडन और अनिल कपूर की. तीनों ने ‘लाडला’ फिल्म में साथ में काम किया था. वैसे तो दिव्या भारती इस फिलम का हिस्सा होतीं. उन्होंने इसका कुछ हिस्सा शूट भी कर लिया था लेकिन दिव्या भारती की अचानक मौत की वजह से मेकर्स ने उनकी जगह श्रीदेवी को लिया था. (PICS@IMDb)

दिव्या भारती के गुजर जाने के बाद मेकर्स को दोबारा से सारे सीन शूट करने पड़े थे. एक पुराने इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुद इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि दिव्या और शक्ति कपूर के बीच एक सीन था. जब दिव्या एक सीन के दौरान बार बार हड़बड़ा रही थीं. कई टेक्स भी लेने पड़े थे. (PICS@IMDb)

दिव्या भारती के गुजरने के छह महीने बाद लाडला फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी. फिर दिव्या की जगह मेकर्स ने टॉप एक्ट्रेस श्रीदेवी को कास्ट किया था. लेकिन सब तब हैरान रह गए थे जब श्रीदेवी भी उसी एक डायलॉग पर अटक रही थीं जहां दिव्या भारती बार बार हड़बड़ा रही थीं. (PICS@IMDb)

इस किस्से को याद करते हुए रवीना टंडन ने कहा था, ‘ये देखकर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे.’ टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रवीना टंडन ने याद किया था कि लाडला के सेट पर पूरी टीम एक अजीब सी मौजूदगी का एहसास कर रही थी. ऐसा लग रहा था मानो दिव्या अभी भी सेट पर हो. (PICS@IMDb)

फिल्म के सेट पर अजीब सा संयोग था. अब हो क्या रहा था ये किसी को नहीं पता लेकिन कुछ चीजें तो जरूर थी. ऐसे में पूरी टीम ने एक साथ गायत्री मंत्र का जाप करना शुरू किया. रवीना टंडन ने बताया, ‘मैंने श्रीदेवी का हाथ पकड़ा और प्रार्थना शुरू कर दी.’ (PICS@IMDb)

रवीना टंडन ने याद किया था कि जब दोबारा से शूट शुरू हो रहा था तो टीम ने नारियल भी फोड़ा था ताकि नेगेटिविटी को दूर किया जा सके. खैर फिल्म को पूरा किया गया और 25 मार्च 1994 को ये रिलीज हुई. (PICS@IMDb)

जब लाडला सिनेमाघोरं में रिलीज हुई तो ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म में श्रीदेवी रईस बिजनेसवुमन की भूमिका में थीं तो रवीना साधारण उनकी कंपनी में काम करने वाली महिला के किरदार में. जबकि अनिल कपूर एक ईमानदार और स्वाभिमान किरदार में थे.

ये कॉन्सैप्ट जनता को इतना पसंद आया था कि फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई. कुछ ने तो ये भी माना कि ये दिव्या भारती की मौजूदगी और आशीर्वाद का असर था. (PICS@IMDb)
Leave a Reply