Last Updated:
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर दीपक कोठारी ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ कर चुकी है. इस बीच शिल्पा ने ब्रूस ली का कोट शेयर किया है. जहां उन्होंने संयम बरतने की बात कही. चलिए बताते हैं शिल्पा शेट्टी का क्रिप्टिक पोस्ट किस ओर इशारा करता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में पूछताछ जारी है. मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से चार घंटे तक उनके घर पर पूछताछ की. इस मुश्किल समय में लगता है कि शिल्पा ने खुद को संभालने का तरीका ढूंढ लिया है. शिल्पा ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे इस परिस्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है.
60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

कोट से साफ है कि एक्ट्रेस 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले से काफी परेशान हैं, लेकिन धैर्य से मामले को संभालने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा के अलावा तीन अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. इससे पहले राज कुंद्रा का भी बयान दर्ज हुआ था.
क्या है मामला
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ व्यवसायी दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. कोठारी का दावा है कि शिल्पा ने कंपनी का विस्तार करने के लिए 75 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन ब्याज दरों को देखते हुए इसे निजी निवेश के तौर पर दिखाने के लिए कहा.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आरोप
उन्होंने कोठारी को विश्वास दिलाया कि वे हर महीने ब्याज की रकम भरेंगी, लेकिन शिल्पा ने वो पैसे बिजनेस में न लगाकर निजी तौर पर खर्च किए और फिर कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. कोठारी ने कई बार शिल्पा से पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और उन्होंने दंपत्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया.
शिल्पा शेट्टी का कामकाज
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में नजर आ रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में उन्हें एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ डांस करते हुए देखा गया.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
Leave a Reply