सलमान खान के ऑनस्क्रीन पिता राजीव वर्मा: जया बच्चन से रिश्तेदारी और सफर

Spread the love


Last Updated:

राजीव वर्मा, जिन्होंने सलमान खान के पिता का रोल निभाया, 80s और 90s में सपोर्टिंग रोल्स से मशहूर हुए. जया बच्चन के जीजा, राजीव ने ‘मैंने प्यार किया’ से पहचान बनाई.

रिश्ते में जया बच्चन के जीजा, कहलाते हैं सलमान के 'पापा', पहचाना कौन?

मैंने प्यार किया फिल्म में सलमान खान के पिता के रोल में राजीव वर्मा

हाइलाइट्स

  • राजीव वर्मा ने सलमान के पिता का रोल निभाया.
  • राजीव वर्मा जया बच्चन के जीजा हैं.
  • राजीव वर्मा के दोनों बेटे सफल प्रोफेशनल हैं.

कुछ किरदार ऐसे होते हैं कि पर्दे पर गहरी छाप छोड़ते हैं. एक्टर्स को भी उसी रोल से ऐसी पहचान मिल जाती है कि लोग उसी नाम से उन्हें पुकारने लगते हैं और उनका असली नाम तक भूल जाते हैं. ठीक ऐसे ही एक्टर हुआ करते थे जिन्होंने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था. मगर उनकी अदाकारी ऐसी थी कि कुछ लोग उन्हें हकीकत में भाईजान का पिता समझ बैठते थे. ये एक्टर सलमान खान से उम्र में 16 साल बड़े हैं. चलिए बताते हैं इस स्टार की कहानी जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और ये रिश्ते में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन से भी ताल्लुक रखते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि राजीव वर्मा हैं, जिन्होंने 80s और 90s में सपोर्टिंग रोल के जरिए काम किया. मगर सूरज बड़जात्या की मैंने प्यार किया में किशन के रोल से उन्हें खासा पहचान मिली. जहां उन्होंने सलमान खान के पिता का रोल अदा किया था. इसके बाद उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, कोई मिल गया, हम साथ साथ हैं, कच्चे धागे, बीवी नंबर 1, लैला मजनू, हिम्मतवाला, चलते चलते और दिल जो प्यार करेगा जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा बने. इसके अलावा उन्होंने चुनौती, मुजरिम हाजिर और लिपस्टिक जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया है.

लोग समझ बैठते थे सलमान खान का पिता


एक बार राजीव वर्मा ने खुद बताया कि कैसे लोग उन्हें हकीकत में भी सलमान खान का पिता समझ बैठते थे. NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा, “आपको बता दूं, आज भी लोग मुझे सलमान खान के पिता के रूप में देखते हैं और उनका पिता ही समझ बैठते हैं. लोग आज भी डायलॉग नहीं भूले हैं. ये फिल्म मेरे लिए हमेशा हमेशा यादगार रहेगी.”

जया बच्चन से राजीव वर्मा की रिश्तेदारी
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन से भी राजीव वर्मा की रिश्तेदारी है और वो भी खासम खास. दरअसल राजीव की शादी जया बच्चन की बहन रीता वर्मा (रीता बहादुड़ी) से हुई है. इस नाते जया और राजीव जीजा साली हुए. राजीव की पत्नी रीता लाइमलाइम से दूर रहती हैं और वह भोपाल में एजुकेशनलिस्ट हैं.

फिल्मों से पहले क्या करते थे राजीव वर्मा
राजीव वर्मा फिल्मों में आने से पहले एक सरकारी कंपनी में आर्किटेक्ट थे. उन्होंने भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से आर्किटेक्चर की डिग्री ली हुई है. मास्टर्स भी इसी फील्ड में हैं. मगर एक्टिंग में उनकी इतनी रुचि थी कि उन्होंने अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग में चले आए. मगर यहां भी उन्होंने अपना सिक्का जमा दिया.

दो बच्चे और दोनों सक्सेसफुल
राजीव वर्मा और रीता के दो बच्चे हैं. दोनों बेटे अब बड़े हो गए हैं और दोनों अपनी अपनी फील्ड में सफल हैं. एक बेटे का नाम शिलादित्य वर्मा है और वह आर्टिस्ट व डर्माटॉलॉजिस्ट हैं. वहीं दूसरा बेटा तथागत वर्मा हैं जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

homeentertainment

रिश्ते में जया बच्चन के जीजा, कहलाते हैं सलमान के ‘पापा’, पहचाना कौन?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *