Last Updated:
बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जो फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अलग रास्तों पर चले गए. ऐसे ही एक एक्टर विवेक ओबेरॉय हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में काम न मिलने के बाद बिजनेस जगत का रुख किया और 1200 करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया. हाल ही में एक्टर ने अपने बिजनेस के बारे में खुलकर बात की.

नई दिल्ली. विवेक ओबेरॉय और सलमान खान की दुश्मनी जग जाहिर है. सलमान खान से पंगा लेने के बाद विवेक ओबेरॉय का करियर तबाह हो गया था. उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना ही बंद हो गया. फिल्म इंडस्ट्री में कोई विवेक के साथ काम करके सलमान से पंगा लेने को तैयार नहीं था. ऐसे में विवेक ने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और उन्होंने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया और एक्टर ने 1200 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर डाला. लेटेस्ट इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने अपने बिजनेस और करियर के बारे में खुलकर बात की.
विवेक ओबेरॉय ने अपने बिजनेस के बारे में खुलकर बात की
एक्टर कहते हैं कि उन्होंने स्कॉक मार्केट और इन्वेस्टमेंट्स के जरिए खूब पैसे कमाए और काफी दौलत, शोहरत कमाई, लेकिन इस रास्ते में उन्हें नुकसान भी हुए. अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने वर्षों में रियल एस्टेट, एड-टेक, ज्वेलरी, शराब, एग्री-टेक, फिनटेक और अन्य बिजनेस में निवेश करके खुद को एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर तैयार किया है. आज वो फिल्मों से दूर रहकर भी बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. 1200 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के साथ, वह सबसे अमीर बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं.

विवेक ओबेरॉय
विवेक ने पनवाड़ी से सीखा स्टॉक मार्केट
विवेक ओबेरॉय आगे कहते हैं कि उन्हें कभी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने हमेशा अपने निवेशों के साथ सावधानी बरती है. उन्होंने एक बार का अनुभव भी साझा किया जब उन्होंने जल्दबाजी में निर्णय लिया और वो फैसला गलत साबित हुआ जिस चक्कर में उन्होंने अपनी दो-ढाई साल की पूरी जमा पूंजी खो दी.
वो आगे कहते हैं, ‘जब मैं 17-18 साल का था, मुझे एक ऐसा अवसर मिला जो मुझे लगा कि बहुत बड़ा होगा. मैंने बिना किसी विधि, किसी कैल्कुलेशन, समझ या पढ़ाई के उसमें सब कुछ लगा दिया. लेकिन मैंने अपने पोर्टफोलियो का लगभग 60-70 प्रतिशत खो दिया, जिसे मैंने 2 से 2.5 साल में बनाया था, एक ही निवेश में सबकुछ खो दिया.
विवेक कहते हैं कि ये उनके लिए महत्वपूर्ण सबक बना. उन्होंने इससे बहुत बड़ा सबक लिया कि कभी भी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. इस बारे में वो आगे कहते हैं, ‘वो शादी में यकीन रखते हैं वन नाइट स्टैंड में नहीं’. इसका मतलब था कि विवेक लॉन्गटर्म निवेश में य़कीन करते हैं और वो छोटे और जल्दबाजी के फैसले नहीं लेते.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
Leave a Reply