सिर्फ 6 महीने…, डॉक्टर ने दिया था अल्टीमेटम! 230 किलो वजन कम कर इस सिंगर ने मौत को दी थी मात

Spread the love


Last Updated:

क्या आप सोच सकते हैं कि एक मशहूर सिंगर जिसकी आवाज करोड़ों दिलों को छूती है, वो कभी अपनी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था? एक वक्त ऐसा भी आया जब डॉक्टर्स ने उसके सामने 6 महीने की मोहलत रख दी- या तो अपनी जिंदगी बदलो, या फिर तैयार रहो सबसे बुरे के लिए. आइए जानते हैं ये कहानी किसकी है.

adnan sami

Asianet news के मुताबिक, अदनान सामी ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक वक्त उनका वजन 230 किलो तक पहुंच चुका था. बढ़ते वजन के कारण उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन वे इसे हल्के में लेते रहे. उस समय वे अपने खान-पान और जीवनशैली पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे थे…(PC- Instagram)

adnan sami

जब डॉक्टर्स ने उनका हेल्थ रिपोर्ट देखा, तो उन्होंने बेहद गंभीरता से कहा कि अगर अदनान ने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो वे अगले 6 महीनों में मर सकते हैं. ये बात उनके पिता के सामने कही गई, जिससे अदनान को शर्मिंदगी और गुस्सा दोनों महसूस हुआ. (PC- Instagram)

adnan sami

डॉक्टर की इतनी गंभीर चेतावनी के बावजूद अदनान ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. वे सीधे एक बेकरी गए और वहां बहुत सारा खाना खा लिया. उन्हें ऐसा लग रहा था कि डॉक्टर सिर्फ डराने के लिए ऐसा कह रहे हैं. (PC- Instagram)

adnan

जब अदनान ने डॉक्टर की बात को नजरअंदाज किया, तब उनके पिता ने उनसे गुस्से में पूछा – “क्या तुम भगवान से नहीं डरते?” ये सवाल अदनान के मन में गूंजता रहा और पहली बार उन्होंने खुद की सेहत को गंभीरता से सोचना शुरू किया. (PC- Instagram)

adnan

अदनान ने ये भी बताया कि उनका वजन इतना ज्यादा हो गया था कि वे लेटकर सो नहीं पाते थे. उन्हें सालों तक बैठकर ही सोना पड़ता था. ये स्थिति न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें परेशान कर रही थी. (PC- Instagram)

adnan

एक दिन उनके पिता ने बेहद भावुक होकर कहा कि वे अपने बेटे को दफनाना नहीं चाहते. ये बात सुनकर अदनान की आंखें खुल गईं. उन्होंने महसूस किया कि अब अगर वे नहीं बदले, तो सब कुछ खत्म हो सकता है. (PC- Instagram)

adnan sami

अदनान ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी जीने का संकल्प लिया और धीरे-धीरे 120 किलो वजन कम किया. उन्होंने अपनी जीवनशैली पूरी तरह बदल दी और एक नई शुरुआत की. (PC- Instagram)

adnan sami

अदनान पर अक्सर ये आरोप लगते रहे कि उन्होंने सर्जरी से वजन घटाया, लेकिन उन्होंने इन सभी अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ पौष्टिक भोजन और अनुशासन की मदद से वजन कम किया, बिना किसी सर्जरी के. (PC- Instagram)

homeentertainment

सिर्फ 6 महीने…, ! 230 किलो वजन कम कर इस सिंगर ने मौत को दी थी मात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *