Last Updated:
सुष्मिता सेन दिल्ली की मिडिल क्लास फैमिली से हैं, वसंत कुंज में रहीं, सरोजिनी नगर से सस्ते कपड़े खरीदे. तो चाणक्यपुरी कैफे और धौला कुआं के ढाबों की शौकीन हैं. चलिए बताते हैं उनके दिल्ली प्रेम के बारे में.

सुष्मिता सेन, बॉलीवुड की ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मॉडलिंग से लेकर फिल्म जगत में खूब नाम कमाया. आज उनके पास किसी दौलत शोहरत की कमी नहीं है. मगर वह खुद मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनका बचपन दिल्ली में बीता. वह आज भी दिल्ली के बाजारों से लेकर खाने पीने की चीजों की खूब शौकीन है. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि जिस मार्केट से एक्ट्रेस कपड़े खरीदा करती थीं वहां आज भी 50-100 रुपये के कपड़े मिलते हैं.
दिल्ली से है खास लगाव
सुष्मिता सेन दिल्ली के कई कोने में रह चुकी हैं. जनकपुरी से लेकर राजौरी गार्डरन और वसंत कुंज तक में. मगर ज्यादातर समय दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में बीता. इसलिए वह वसंत कुंज गर्ल भी कहलाती हैं. उनका फेवरेट अड्ढा दिल्ली का चाणक्यपुरी हुआ करता था. चाणक्यपुरी भी महंगे एरियों में से एक है. सुष्मिता सेन बताती हैं कि चाणक्य पुरी के एक कैफे से हॉट चॉकलेट फज खाने जाया करती थीं.
खाने पीने की शौकीन सुष्मिता
खाने पीने की शौकीन सुष्मिता सेन ने बताया था कि वह कॉलेज के दिनों में धौला कुआं के ढाबों पर खाने का लुत्फ उठाया करती थीं. जहां उस वक्त 5-7 रुपये में परांठे मिलते थे. ठीक इसी तरह वह शॉपिंग के लिए अपनी मां के साथ वसंत विहार, करोल बाग से लेकर सरोजिनी नगर जाया करती थीं.
50 रुपये में मिलते हैं कपड़े
सुष्मिता सेन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मिस इंडिया में जाने के लिए 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे. लेकिन उनका बजट ज्यादा नहीं था. वह सामान्य परिवार से आती हैं. ऐसे में उनकी मां ने समझाया कि कम बजट में कैसे वह अपने सपने को पूरा कर सकती हैं. तब वह सरोजिनी नगर की मार्केट गए और कपड़े खरीदे और दर्जी से गाउन सिलवाया था. बता दें सरोजिनी तो दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े मिलने के लिए मशहूर है. जहां पटरी मार्केट में आज भी 50-100 में टॉप मिलते हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
Leave a Reply