सैफ अली खान ने घर में हमले और झूठे आरोपों पर दी सफाई

Spread the love


Last Updated:

सैफ अली खान इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनके साथ कुछ समय पहले हुए हादसे को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ वक्त पहले उनके घर पर चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें एक्टर भी घायल हुए थे. उस वक्त ये आरोप लगे थे कि ये हमला नकली है. इस पर अब सैफ ने रिएक्ट किया है.

ख़बरें फटाफट

'व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी’, खुद पर हुए हमले को फेक बताने वालों पर सैफ...सैफ अली खान ने किया खुलासा फोटो साभारः इंस्टाग्राम @actorsaifalikhan)

नई दिल्ली. काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार बतौर गेस्ट सैफ अली खान नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने उनके घर पर हुए हमले के बारे में बात की. इस चोरी की वारदात में उन पर चाकू से हमला किया गया था. सोशल मीडिया पर इस हमले को कई लोगों ने फेक बताया था. अब उन्हीं आरोपों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

काजोल और ट्विंकल के शो पर अब तक कई एक्टर आकर अपनी जिंदगी के खुलासे कर चुके हैं.अब सैफ अली खान ने भी इस खुद पर लगे उन आरोपों पर अपनी राय जाहिर की जिन्होंने सैफ को काफी परेशान कर दिया था.

मुझे व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी

काजोल ने इस दौरान सैफ से कहा कि उस वक्त मैंने एक वीडियो देखी जिसमें आप गाड़ी से निकल भाग रहे हैं. उसे देखकर मैं तो बहुत डर गई थीं., ‘ये सुनते ही सैफ कहते हैं कि उस वक्त हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये हुआ कैसे. ऐसे में मैंने लोगों की और मीडिया की एक्साइटमेंट देखकर सोचा कि मुझे चलकर जाना चाहिए, क्योंकि मैं चल पा रहा था, मैं ठीक था. इसके बाद एक हफ्ते तक मैं वहां रहा. लेकिन चलने में दर्द था, मुझे व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी.’

इतना पैनिक क्यों करना…

सैफ अली खान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि उस वक्त मेरी कंडिशन चलने वाली थीं, तो क्यों मुझे एम्बुलेंस में जाना चाहिए या किसी व्हीलचेयर पर बैठना चाहिए था. मुझे लोगों को मैसेज देना था कि मैं ठीक हूं. बेवजह लोगों को और परिवार को क्यों परेशान करना. मैंने लोगों के बारे में सोच नहीं तो फैमिली वाले डर जाते कि ये क्या हो गया.

बता दें कि सैफ ने ये भी बताया कि उनका पैदल चलकर जाने को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. ये तक कह दिया था कि ये हमला नकली था. मुझे समझ नहीं आया कि लोगों ने ऐसा क्यों सोचा. इसके बाद ट्विंकल ने भी बताया कि उन्होंने ये सब देखने के बाद शर्मिला टैगोर को फोन किया था.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी’, खुद पर हुए हमले को फेक बताने वालों पर सैफ…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *