‘सोना कितना सोना है मेरा हीरो नंबर 1’, करवा चौथ पर सुनीता को मिला गिफ्ट, खुल्लम-खुल्ला गोविंदा पर लुटाया प्यार

Spread the love


Last Updated:

Sunita Ahuja Karwa Chauth: करवा चौथ के मौके पर सुनीता आहूजा को गोविंदा ने खास गिफ्ट दिया है. सुनीता ने इसकी झलक अपने फैंस को दिखाई है. गिफ्ट मिलने के बाद सुनीता ने गोविंदा को सोना बताया है. सुनीता काफी खुश नजर आ रही हैं.

'सोना कितना सोना है मेरा हीरो नंबर 1', करवा चौथ पर सुनीता को मिला गिफ्टसुनीता आहूजा को गोविंदा ने करवाचौथ गिफ्ट दिया.

मुंबई. देश भर में करवा चौथ का त्योहार का सेलिब्रेश शुरू हो चुका है. आम महिला हो या फिर कोई बड़ी सेलेब्स करवा चौथ के मौके पर व्रत रखती हैं. पति की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगती हैं. अब पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं और जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं. करवा चौथ के इस खास मौके एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने पति से मिले महंगे गिफ्ट की झलक दिखाई है. साथ ही गोविंदा को भी सोना बताया है. सुनीता की इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.

सुनीता आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में उन्हें डार्क ग्रीन कलर के सूट में देखा जा सकता है. वह काफी अट्रैक्टिव और खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को बड़े गोल्डन हार से कंप्लीट किया है. यह हार ही उनका करवा चौथ का गिफ्ट है, जोकि उनके पति गोविंदा ने उन्हें दिया है.

Sunita Ahuja Gift
सुनीता आहूजा ने गिफ्ट को फ्लॉन्ट किया.

सुनीता आहूजा सोने का हार पाकर काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस हार को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा, “सोना कितना सोना है, गोविंदा हीरो नं. 1, मेरा करवा चौथ गिफ्ट आ गया है.” सुनीता की तस्वीरों को देखकर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी और दोनों की जोड़ी को ‘एवरग्रीन’ बताया. एक फैन ने लिखा, “गोविंदा जी का तोहफा और आपका अंदाज, दोनों लाजवाब!” दूसरे ने कहा, “करवा चौथ का असली हीरो तो गोविंदा जी हैं.”

गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की थीं अफवाहें

बता दें कि कुछ महीने पहले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच तलाक की अफवाहें जोरों-शोरों से थीं. लेकिन, अभिनेता के वकील ललित बिंदल ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं है, सब कुछ सही है, और लोग पुरानी बातें कर रहे हैं. इससे पहले गोविंदा के मैनेजर शशि ने इन सब बातों को अफवाह बताया था.

गोविंदा और सुनीता आहूजा सुलझाया मसला

शशि ने कहा था, “यह पुरानी बात है जो फिर से ताजा खबर की तरह फैल रही है. कोई नई बात नहीं हुई है. मुझे लगातार कॉल आ रही हैं, लेकिन सब ठीक है. कपल के बीच लगभग सब कुछ सुलझ गया है. चिंता की कोई बात नहीं है.” वही, सुनीता आहूजा ने भी कुछ महीनों पहले ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जहां वो अपनी डेली लाइफ का रूटीन फैंस के साथ शेयर करती हैं. सुनीता का पहला व्लॉग ही सुपरहिट साबित हुआ था, जिसमें वो अपनी कुलदेवी मां काली के दर्शन के लिए गई थीं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘सोना कितना सोना है मेरा हीरो नंबर 1’, करवा चौथ पर सुनीता को मिला गिफ्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *