Last Updated:
Know How To Clean Gold Jewellery-आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो सोने के गहनों (Gold Jewellery) की साफ-सफाई में आपकी मदद करेंगे…

Know How To Clean Gold Jewellery- समय के साथ सोने के गहनों को सफाई की जरूरत होती है. क्योंकि वक्त के साथ उनकी चमक कम हो जाती है और उनकी लड़ियों में लगी कड़ियां ढीली हो जाती हैं. इतना ही नहीं जड़ाऊ गहनों में लगे कीमती पत्थर या हीरे को रोके रखने के लिए बने कुंडे भी कमजोर या ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है अपने गहनों की साफ-सफाई की. आज हम आपके लिए bluestone.com के साभार से कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो सोने के गहनों की साफ-सफाई में आपकी मदद करेंगे…

सोने की ज्वेलरी (Gold Jewellery) की सफाई के लिए सबसे पहले, एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें माइल्ड सोप डालें और अच्छे से मिक्स करें. आप इसके लिए हल्के डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण में अपनी गोल्ड ज्वेलरी को डुबोएं. ज्वेलरी को 15-20 मिनट तक इसमें ही पड़ा रहने दें.

इसके बाद, ज्वेलरी को ठंडे पानी से धोएं और एक नरम, साफ और सूखे कपड़े या तौलिया पर ज्वेलरी को अहिस्ता से लपेट दें ताकि ये पूरी तरह से सूख जाए.

इसके अलावा आप गहने की नक्काशी या कोनों की गन्दगी को साफ करने के लिए मुलायम ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात का ख्याल रखें कि ज्वेलरी को ज्यादा रगड़ना नहीं है, इससे ज्वेलरी टूट सकती है.

जब सोने की ज्वेलरी अच्छे से साफ हो जाए तो इसे ज्वेलरी बॉक्स में ठीक तरह से स्टोर करके रखें. आप चाहें तो इसे रुई में लपेट कर भी रख सकते हैं.

यलो गोल्ड, वाइट और रोज गोल्ड की ज्वेलरी की सफाई के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ज्वेलरी को साफ करने में उबलते या ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें. नल के पानी के बजाय, आप सोडियम-मुक्त सेल्टज़र पानी या क्लब सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कार्बोनेटेड लिक्विड आपकी ज्वेलरी में जमा गंदगी को साफ कर देंगे. आप चाहें तो जौहरी से भी ज्वेलरी की साफ-सफाई करवा सकते हैं.

क्या आप जानती हैं कि आपका परफ्यूम, मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक जिनका इस्तेमाल आप लगभग रोजाना करती हैं आपकी सोने की ज्वेलरी की चमक चुरा सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने का सही तरीका जानें.
Leave a Reply