सोने के पुराने गहने एकदम नए जैसे चमकेंगे, बस करें ये एक काम

Spread the love


Last Updated:

Know How To Clean Gold Jewellery-आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो सोने के गहनों (Gold Jewellery) की साफ-सफाई में आपकी मदद करेंगे…

Know How To Clean Gold Jewellery- समय के साथ सोने के गहनों को सफाई की जरूरत होती है. क्योंकि वक्त के साथ उनकी चमक कम हो जाती है और उनकी लड़ियों में लगी कड़ियां ढीली हो जाती हैं. इतना ही नहीं जड़ाऊ गहनों में लगे कीमती पत्थर या हीरे को रोके रखने के लिए बने कुंडे भी कमजोर या ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है अपने गहनों की साफ-सफाई की. आज हम आपके लिए bluestone.com के साभार से कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जी सोने के गहनों की साफ-सफाई में आपकी मदद करेंगे...

Know How To Clean Gold Jewellery- समय के साथ सोने के गहनों को सफाई की जरूरत होती है. क्योंकि वक्त के साथ उनकी चमक कम हो जाती है और उनकी लड़ियों में लगी कड़ियां ढीली हो जाती हैं. इतना ही नहीं जड़ाऊ गहनों में लगे कीमती पत्थर या हीरे को रोके रखने के लिए बने कुंडे भी कमजोर या ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है अपने गहनों की साफ-सफाई की. आज हम आपके लिए bluestone.com के साभार से कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो सोने के गहनों की साफ-सफाई में आपकी मदद करेंगे…

समय के साथ वैसे तो हर चीज खराब होती है, लेकिन बात यदि खालिस सोने की ज्‍वेलरी की हो तो फिर अाप कुछ टिप्‍स आजमाकर इसे और चमकदार बना सकते हैं.

सोने की ज्वेलरी (Gold Jewellery) की सफाई के लिए सबसे पहले, एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें माइल्ड सोप डालें और अच्छे से मिक्स करें. आप इसके लिए हल्के डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण में अपनी गोल्ड ज्वेलरी को डुबोएं. ज्वेलरी को 15-20 मिनट तक इसमें ही पड़ा रहने दें.

जिस तरह आप अपनी कार या घर के एसी की सर्विस कराते हैं, उसी तरह आपके गहनों को भी सर्विस की जरूरत होती है. वक्त के साथ उनकी चमक कम हो जाती है और उनकी लड़ियों में लगी कड़ियां ढीली हो जाती हैं. इतना ही नहीं जड़ाऊ गहनों में लगे कीमती पत्थर या हीरे को रोके रखने के लिए बने कुंडे भी कमजोर या ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है अपने गहनों की सर्विस कराने की. साल-डेढ़ साल में एक बार घर के पास वाले जौहरी के पास जाएं या फिर जहां से आपने गहने खरीदें हैं उसके पास जाएं उसे पालिशिंग और रिपेयर के लिए अपने गहने दें. इस पर आपके ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च होंगे..महज सौ-दो सौ रुपए तोले में ही आपके गहने चमक उठेंगे.

इसके बाद, ज्वेलरी को ठंडे पानी से धोएं और एक नरम, साफ और सूखे कपड़े या तौलिया पर ज्वेलरी को अहिस्ता से लपेट दें ताकि ये पूरी तरह से सूख जाए.

अगर आप अपने गहने ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इनकी सफाई भी नियमित कीजिए, लेकिन ध्यान रखें, टूथ ब्रश जैसी चीजे सफाई के लिए इस्तेमाल न करें, इससे गहनों पर स्क्रेच पड़ सकते हैं. किसी नर्म कपड़े से ही इनकी सफाई करें.

इसके अलावा आप गहने की नक्काशी या कोनों की गन्दगी को साफ करने के लिए मुलायम ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात का ख्याल रखें कि ज्वेलरी को ज्यादा रगड़ना नहीं है, इससे ज्वेलरी टूट सकती है.

आप रोज तो गहने पहनते नहीं हैं. ऐसे में जब गहने इस्तेमाल में न हों उन्हें अलग-अलग पाउच या बॉक्स में संभालकर रखें. ऐसा करने से गहने आपस में एक-दूसरे से रगड़ नहीं खाएंगे और लड़ियां आपस में उलझएंगी नहीं, और बारीक काम वाले गहने हैं तब तो आपको खास ध्यान रखना है, ऐसे गहनों को नर्म या मखमली कपड़े में लपेट कर रखें.

जब सोने की ज्वेलरी अच्छे से साफ हो जाए तो इसे ज्वेलरी बॉक्स में ठीक तरह से स्टोर करके रखें. आप चाहें तो इसे रुई में लपेट कर भी रख सकते हैं.

अगर आप स्विमिंग के शौकीन हैं तो ध्यान रखें पूल में उतरने से पहले गहने उतार दें, क्योंकि स्विमिंग पूल के पानी में मिली हुई क्लोरीन आपके गहनों की चमक फीकी कर देगी. इसी तरह बर्तन साफ करते या कपड़े धोते वक्त भी गहने न पहनें ताकि आपकी ज्वेलरी डिटरजेंट से दूर रहें. और हां पार्टी में जाने के लिए तैयार होते वक्त पहले मेकअप कर लें फिर गहने पहनें क्योंकि हेयर स्प्रे, परफ्यूम, कलोन आदि गहनों में जड़ें कीमती रत्नों को नुकसान पहुंचाते हैं.

यलो गोल्ड, वाइट और रोज गोल्ड की ज्वेलरी की सफाई के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप अपने गहने ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इनकी सफाई भी नियमित कीजिए, लेकिन ध्यान रखें, टूथ ब्रश जैसी चीजे सफाई के लिए इस्तेमाल न करें, इससे गहनों पर स्क्रेच पड़ सकते हैं. किसी नर्म कपड़े से ही इनकी सफाई करें.

ज्वेलरी को साफ करने में उबलते या ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें. नल के पानी के बजाय, आप सोडियम-मुक्त सेल्टज़र पानी या क्लब सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कार्बोनेटेड लिक्विड आपकी ज्वेलरी में जमा गंदगी को साफ कर देंगे. आप चाहें तो जौहरी से भी ज्वेलरी की साफ-सफाई करवा सकते हैं.

 क्या आप जानती हैं कि आपका परफ्यूम, मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक जिनका इस्तेमाल आप लगभग रोजाना करती हैं आपकी सोने की ज्वेलरी की चमक चुरा सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने का सही तरीका जानें.

क्या आप जानती हैं कि आपका परफ्यूम, मॉइस्चराइजर या कॉस्मेटिक जिनका इस्तेमाल आप लगभग रोजाना करती हैं आपकी सोने की ज्वेलरी की चमक चुरा सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने का सही तरीका जानें.

homelifestyle

सोने के पुराने गहने एकदम नए जैसे चमकेंगे, करें बस ये एक काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *