Last Updated:
Chitrangda Singh On Rejecting Films: चित्रांगदा सिंह अपने करियर में 9 साल का लंबा ब्रेक लिया. उस दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन बड़ी फिल्मों को ठुकराने का आज भी उन्…और पढ़ें

9 साल के लिए फिल्मों से बना ली थी दूरी.
हाइलाइट्स
- आमिर खान की फिल्म को किया रिजेक्ट.
- बॉलीवुड से 9 साल दूर रही एक्ट्रेस.
- निजी जिंदगी में किया मुश्किल दौर का सामना.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. बॉलीवुड में उन्होंने 20 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान निजी जीवन में आई चुनौतियों को लेकर बात की. साथ ही खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की ‘चलते चलते’ और आर. माधवन की ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जिसका उन्हें आज भी पछतावा है.
स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी और इंडस्ट्री में अपने 20 सालों के सफर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘ये 20 साल बहुत जल्दी बीत गए. जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो लगता है कि मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा मिला है. मैं कभी बहुत महत्वाकांक्षी नहीं थी. मुझे नहीं लगता था कि मैं बहुत आगे जाऊंगी. मैं तो बस इतनी खुश थी कि शादी करूंगी और एक अच्छा जीवन जिऊंगी. मैंने कभी अपने लिए कोई बड़ा प्लान नहीं बनाया था. मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ, वह मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक रहा. इन 20 सालों में 9 साल का ब्रेक रहा है. सिर्फ 11 साल मैंने एक्टिव होकर काम किया और फिर भी लोग मुझे भूले नहीं हैं, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.’
View this post on Instagram
Leave a Reply