1200 करोड़ की कंपनी, 9 स्टॉक लिस्टेड ब्रांड… बिना बाप के पैसे के इस एक्टर ने अकेल खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस इम्पायर!

Spread the love


Last Updated:

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल जिंदगी में भी बड़ा खेल खेल चुके हैं… 19 की उम्र में कंपनी खड़ी की, 23 में बेच दी… बिना पिता की मदद के 1200 करोड़ का बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर दिया! कैसे? जानिए…और पढ़ें

बॉलीवुड छोड़ बना लिया अपना बिजनेस एम्पायर… 19 की उम्र में कर दिखाया कमाल

विवेक ओबेरॉय का कमाल…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • विवेक ओबेरॉय ने 19 की उम्र में कंपनी शुरू की.
  • विवेक ने बिना पिता की आर्थिक मदद के 1200 करोड़ का बिजनेस खड़ा किया.
  • विवेक की 9 कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं.

मुंबई : विवेक ओबेरॉय को हम सभी एक एक्टर के तौर पर जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वे एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. बॉलीवुड जैसे अनिश्चित माहौल में जहां करियर का ग्राफ कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता- वहां विवेक ने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की मजबूत नींव भी खड़ी की है.

विवेक ओबेरॉय एक्टर और नेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट ‘Dubai Property Insider’ में बताया कि उनके पिता ने उन्हें जीवन और बिजनेस की सीख दी, पर कभी आर्थिक मदद नहीं की. विवेक बताते हैं, ‘पापा कहते थे – मैं अमीर हूं, तुम नहीं. तुम्हें वहां तक खुद पहुंचना है.’

बचपन में ही मिल गई थी बिजनेस की ट्रेनिंग

विवेक ने बातचीत में कहा कि जब वो सिर्फ 10 साल के थे, तब उनके पिता उन्हें प्रोडक्ट देकर कहते थे कि इसे बेचने का प्लान बनाओ. इस तरह उन्होंने बचपन से ही बिजनेस की प्लानिंग, बिक्री और मुनाफा समझना शुरू कर दिया था. वे छोटे-छोटे सामान लेकर घर-घर जाकर बेचा करते थे.

9 कंपनियां हो चुकी हैं स्टॉक मार्केट में लिस्ट

आज विवेक के पास कई कंपनियों का साम्राज्य है. उन्होंने अब तक 9 कंपनियों को इंडियन स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवा दिया है और आगे 4 और कंपनियों को लिस्ट कराने की तैयारी में हैं. उनका मानना है कि लगन और दूरदृष्टि से ही ये मुमकिन हो पाया है.

जानिए कौन-कौन से बिजनेस से जुड़े हैं विवेक

Forbes India की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की कुल नेटवर्थ ₹1200 करोड़ है. उन्होंने इन प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है या इन्हें खुद खड़ा किया है-

BNW Real Estate
Solitario
Impresario Global
Rutland Square Spirits
ReadyAssist

फिल्मों में भी बनाई थी खास पहचान

जहां एक ओर विवेक का बिजनेस शानदार है, वहीं फिल्मों में भी उन्होंने शानदार शुरुआत की थी. 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से उन्होंने डेब्यू किया और फिर ‘साथिया’ जैसी हिट फिल्म से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली.

homeentertainment

बॉलीवुड छोड़ बना लिया अपना बिजनेस एम्पायर… 19 की उम्र में कर दिखाया कमाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *