Last Updated:
Rajnikanth Love Affair: रजनीकांत जिनसे बेइंतहा प्यार करते थे, उसने 13 साल की उम्र में उनकी ‘सौतेली मां’ का रोल निभाया था. ठीक 13 साल बाद रजनीकांत को पर्दे पर उनका ‘प्रेमी’ बनने का मौका मिला, लेकिन एक वहम ने हीरोइन से शादी करने का सपना तोड़ दिया. लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही ‘दी एंड’ हो गई.

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एंट्री से पहले हीरोइन एक स्टार थीं. हर एक बड़ा एक्टर उनकी खूबसूरती और टैलेंट का कायल था. वे साउथ सिनेमा में रजनीकांत से बड़ी स्टार थीं. उन्होंने 13 साल की उम्र में उनकी सौतेली मां का रोल निभाया. 26 साल की आयु में उनकी प्रेमिका बनी, लेकिन एक वहम ने उनकी लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया. (AI से जनरेटेड इमेज)

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने 50 साल लंबे करियर में 150 से ज्यादा फिल्में कीं. बॉलीवुड में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चालबाज’, ‘सदमा’ जैसी न सिर्फ यादगार फिल्में दीं, बल्कि रीजनल सिनेमा को अपने टैलेंट से गुलजार किया. वे जब 13 साल की थीं, तब फिल्म ‘मूंदरू मुदिचु’ में रजनीकांत की सौतेली मां बनी थीं. 13 साल बाद 1989 की फिल्म ‘चालबाज’ में उनकी प्रेमिका का रोल निभाया. (फोटो साभार: IMDb)

असल जिंदगी में भी रजनीकांत उन्हें दिलो-जान से चाहते थे. वे उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर बनाने के सपने देखते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे श्रीदेवी के घर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने के लिए भी गए थे, लेकिन एक वहम की वजह से अपने दिल की बात श्रीदेवी से नहीं कह पाए. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्ममेकर के. बालाचंदर ने खुलासा किया था कि रजनीकांत ने श्रीदेवी को उनके घर पर पार्टी में प्रपोज करने की योजना बनाई थी. हालांकि, वे जैसे ही प्रपोज करने जा रहे थे, वैसे ही लाइट चली गई. रजनीकांत को वहम हो गया. उन्होंने ‘बिजली गुल’ होने की घटना को बुरा संकेत माना और अपनी फीलिंग बयां किए बिना ही चले गए. (फोटो साभार: IMDb)

रजनीकांत-श्रीदेवी कभी जीवनसाथी नहीं बन पाए, लेकिन उनके बीच दोस्ती मजबूत रही. जब फिल्म ‘राणा’ की शूटिंग के वक्त रजनीकांत बहुत बीमार पड़ गए थे, तब श्रीदेवी ने उनके खातिर सात दिन का व्रत रखा था. साल 2018 में श्रीदेवी के निधन से रजनीकांत को गहरा सदमा पहुंचा था. उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह नहीं मनाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

श्रीदेवी उन चुनिंदा हीरोइन में से एक थीं, जो अपने दम पर फिल्म हिट करा सकती थीं. उन्होंने महिलाओं के जटिल स्वभाव को पर्दे पर बयां किया. ‘सदमा’, ‘चांदनी’ और ‘चालबाज’ जैसी फिल्मों में श्रीदेवी ने मानसिक रूप से जटिल किरदार निभाए. (फोटो साभार: IMDb)

श्रीदेवी ने सिनेमा में अपनी जर्नी की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी. वे पहली बार फिल्म ‘थुनैवान’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में दिखी थीं. बॉलीवुड में एंट्री से पहले श्रीदेवी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का मशहूर नाम थीं. (फोटो साभार: IMDb)

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बाल कालकार के तौर पर फिल्म ‘जूली’ से की थी. उन्होंने हीरोइन के तौर पर फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से डेब्यू किया था. वे एक नेशनल आइकन थीं. जाह्नवी कपूर की मां हर तरह के रोल निभाने में माहिर थीं. (फोटो साभार: IMDb)
Leave a Reply