13 हजार नहीं, अब ₹1850 में दिल्ली से लेह की सैर, देखिए अटल टनल और बर्फीली वादियां

Spread the love


Leh Trip Via Road : लेह-लद्दाख का नाम सुनते ही मन में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, नीला आसमान और खुले रास्तों की तस्वीर उभर आती है. यह जगह उन लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं, जो ऊंचाई, सुकून और रोमांच की तलाश में रहते हैं. लेकिन ज़्यादातर लोग यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि लेह जाना बहुत महंगा होगा. खासकर फ्लाइट के किराए की वजह से. पर अब हालात बदल चुके हैं. अगर आप सोचते हैं कि 13 हजार रुपये का फ्लाइट टिकट आपकी जेब से बाहर है, तो खुश हो जाइए. क्योंकि अब दिल्ली से लेह का सफर सिर्फ 1850 रुपये में भी मुमकिन है और वो भी बस से, जिसमें रास्ते भर आपको अटल टनल, केलांग और हिमालय की खूबसूरती का पूरा नज़ारा मिलेगा.

बस कहां से चलती है और कब?
यह सफर शुरू होता है दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से. हिमाचल रोडवेज की ये बस दोपहर 12:10 बजे यहां से निकलती है. सफर के दौरान यह अंबाला, चंडीगढ़ और फिर रात में मनाली पहुंचती है. इसके बाद, तड़के सुबह जब ये बस अटल टनल पार करती है, तब बाहर का नज़ारा इतना सुंदर होता है कि नींद खुद-ब-खुद उड़ जाती है.

लेह पहुंचने का समय
यह बस लेह अगले दिन सुबह करीब 8 बजे पहुंचती है. यानी लगभग 20 घंटे का सफर, लेकिन यकीन मानिए, ये सफर आपके ज़िंदगी के सबसे यादगार सफरों में से एक बन सकता है.

वापसी कब और कैसे?
अगर आप लेह से दिल्ली इसी बस के ज़रिए लौटना चाहते हैं, तो यह बस सुबह 5 बजे लेह से चलती है और केलांग, मनाली, चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली के कश्मीरी गेट पहुंचती है. वापसी का किराया भी उतना ही है – 1850 रुपये.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *