1997 की TOP-5 फिल्में… किस सुपरस्टार ने किया था बॉक्स ऑफिस पर कब्जा? 5 नंबर वाली ने हिला दिया था सबका दिमाग

Spread the love


Last Updated:

Top-5 Best Movies Of 1997: वैसे तो साल 1997 में एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, लेकिन उनमें से कुछ फिल्मों पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था. आज हम आपको उन्हीं 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

नई दिल्ली. साल 1997 शाहरुख खान, सनी देओल, अजय देवगन, आमिर खान और बॉबी देओल के लिए काफी लकी साबित हुआ था. उस साल इन सबकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिला था.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

वैसे, 1997 में एक से बढ़कर फिल्में हमें सिनेमाघरों में देखने को मिली थीं, लेकिन आज हम आपको जिन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं वो उस साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थीं.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, उस साल बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का ही कब्जा था क्योंकि 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में उनकी 2 फिल्में शामिल थीं. तो चलिए, आपको उन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

दिल तो पागल है: यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार हैं. यह फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. यह 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

बॉर्डर: यह जेपी दत्ता द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म थी. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई यह फिल्म लोंगेवाला की लड़ाई (1971) की घटनाओं पर आधारित थी. इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर के साथ-साथ कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी जैसे सहायक कलाकार हैं. यह 1997 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

इश्क: इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह एक रोमांटिक मसाला फिल्म थी. इसमें आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल के साथ-साथ दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी सहायक भूमिकाओं में हैं. संगीत अनु मलिक द्वारा तैयार किया गया था. यह 1997 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

परदेस: यह भी एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी, जिसका निर्देशन, निर्माण और सह-लेखन सुभाष घई ने अपने बैनर मुक्ता आर्ट्स के तहत किया था. इसमें शाहरुख खान, महिमा चौधरी और अपूर्वा अग्निहोत्री मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि आलोक नाथ, अमरीश पुरी और हिमानी शिवपुरी सहायक भूमिकाओं में हैं. यह 1997 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Dil To Pagal Hai, Border, Ishq, Pardes , Gupt, दिल तो पागल है, बॉर्डर, इश्क, परदेस, गुप्त

गुप्त: राजीव राय द्वारा निर्देशित यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि राज बब्बर, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, दलीप ताहिल, शरत सक्सेना, सदाशिव अमरापुरकर, ओम पुरी, मुकेश ऋषि, प्रिया तेंदुलकर सहायक भूमिकाओं में थे. यह 1997 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह एक ऐसी सस्पेंस मूवी थी, जिसे अगर आप आज भी देखने बैठ गए तो आपका दिमाग हिल जाएगा.

homeentertainment

1997 की TOP-5 फिल्में… किस सुपरस्टार ने किया था बॉक्स ऑफिस पर कब्जा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *