Last Updated:
Bollywood Movies on same Story Line : वैसे तो हर बॉलीवुड फिल्म की कहानी, किरदार और ट्रीटमेंट अलग होता है. फिर भी कई फिल्मों के बीच कई समानताएं देखने को मिलती हैं. कई बार सफल फिल्मों से इंस्पायर होकर भी कई मूवी की कहानी लिखी जाती है. 90 के दशक में ऐसा कई बार देखने को मिला. 5 साल के अंतराल में दो ऐसी फिल्में बनाईं गई जिनकी स्टोरी लाइन, स्टार कास्ट, म्यूजिक बहुत कुछ मिलता-जुलता था. दोनों ही फिल्मों में तीन एक्टर्स ने एकसाथ काम किया था. सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.

90 के दौर में कई एक्शन थ्रिलर मूवी आईं और बॉक्स ऑफिस पर छा गईं. ऐसी ही दो मूवी 5 साल के अंतराल में रिलीज हुई थीं. दोनों ही मूवी के डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर एक ही थे. दोनों ही फिल्में इंतकाम की स्टोरी पर बेस्ड थीं. स्टार कास्ट की बात करें तो तीन लीडिंग एक्टर्स दोनों ही मूवी थे. हम बात कर रहे हैं बाजीगर और सोल्जर फिल्म की. दोनों ही फिल्मों को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. दोनों ही फिल्मों में कई समानताएं हैं.

बाजीगर और सोल्जर मूवी का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. बाजीगर मूवी में जहां राखी गुलजार, दिलीप ताहिल और जॉनी लीवर नजर आए थे, वहीं यही स्टार कास्ट हमें सोल्जर मूवी में भी नजर आई थी. दोनों ही फिल्मों का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं.

सबसे पहले बात करते हैं 12 नवंबर 1993 को दिवाली के दिन रिलीज हुई बाजीगर मूवी की. रॉबिन भट्ट, आकाश खुराना और जावेद सिद्दीकी ने फिल्म की कहानी लिखी थी. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी, दिलीप ताहिल, राखी और जॉनी लीवर नजर आए थे. फिल्म को वीनस कंपनी के मालिक गणेश जैन-चंपक जैन ने प्रोड्यूस किया था. बाजीगर फिल्म का म्यूजिक 90 के बेस्ट म्यूजिक में से एक है. फिल्म में कुल 5 गाने रखे गए थे. ‘ये काली-काली आंखें’ के लिए कुमार सानू को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.

बाजीगर फिल्म का बजट करीब 2 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 14 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 1993 में पैसे कमाने के मामले में बाजीगर मूवी चौथे नंबर पर थी. अब्बास-मस्तान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की कहानी लिखने के बाद उन्होंने सबसे पहले अनिल कपूर से संपर्क किया था. फिर सलमान खान से कॉन्टैक्ट किया. मजेदार बात यह है कि बाजीगर को शुरुआत में एक फ्लॉप फिल्म माना जा रहा था, लेकिन यही फिल्म सुपरहिट निकली और शाहरुख खान की किस्मत बदल दी.

अब्बास-मस्तान ने इंटरव्यू में बताया था, ‘जब हमने शाहरुख खान से संपर्क किया तो उसने कहानी सुनाने को कहा. हमारे तीनों राइटर्स भी साथ में थे. हम लोग कुर्सियों पर जबकि शाहरुख फर्श पर बैठे थे. कहानी सुनने के बाद उसने हमें गले लगा लिया और कहा कि मैं यह फिल्म करूंगा. रोल चैलेंजिंग है. उसी समय उन्होंने कहा था कि मैं लेंस ऐसे लगाऊंगा, ऐसे एक्शन करूंगा, यानी कैरेक्टर में वहीं पर डूब गए.’

बाजीगर फिल्म के लिए श्रीदेवी से भी संपर्क किया गया था. इस बार अब्बास-मस्तान ने कहा था, ‘श्रीदेवी शिल्पा शेट्टी और काजोल वाला यानी दोनों रोल करना चाहती थीं. फीस भी बहुत ज्यादा मांग रही थी. फिर हम लोगों को लगा कि अगर फर्स्ट हाफ में शिल्पा शेट्टी के रोल में उन्हें शाहरुख खान छत से गिरा देगा तो फिर पब्लिक पूरी फिल्म को रिजेक्ट कर देगी. इस डर से हमने उन्हें फिल्म में नहीं लिया.’

दूसरी फिल्म सोल्जर भी एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो कि 20 नवंबर 1998 में सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म को डायरेक्ट अब्बास-मस्तान ने किया था. कहानी श्याम कौशल ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले सचिन भौमिक और श्याम कौशल ने लिखा था. फिल्म में हमें बॉबी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. इसके अलावा, दिलीप ताहिल, राखी और जॉनी लीवर, पंकज धीर, शरत सक्सेना, सुरेश ओबेरॉय, जीतू वर्मा, आशीष विद्यार्थी और सलीम घोष भी नजर आए थे. जॉनी लीवर ने तो आगे चलकर 14 फिल्मों में अब्बास-मस्तान के साथ काम किया.

करीब 8 करोड़ के बजट में बनी सोल्जर फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का एक हिस्सा एक सच्ची घटना से प्रेरित था. पंजाब में एक सैनिक की पत्नी के माथे पर कुछ लोगों ने लिख दिया था कि उसका पति देशद्रोही है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बड़े पैमाने पर 1995 में एक रूसी विमान से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार गिराए गए थे. यह विमान कराची से ढाका जा रहा था. इसी दोनों किस्सों को फिल्म में जोड़ा गया.
Leave a Reply