50000 नौकरियों पर खतरे का संकट, कंपनियां गुपचुप तरीके से बना रही छंटनी का प्लान; सच्चाई कर देगी हैरान

Spread the love



IT Sector Layoffs:  देश के आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है. एक अनुमान के मुताबिक, इस साल के आखिर तक 50,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. यह संख्या ऊपर-नीचे भी हो सकती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 और 2024 के बीच लगभग 25,000 लोगों की नौकरी चली गई. इस साल यह संख्या दोगुनी हो सकती है. अपने यहां वर्कफोर्स कम करने के लिए कंपनियां कई पैंतरे अपना रही हैं जैसे कि कभी परफॉर्मेंस सही न होने का हवाला देकर काम से निकाला जा रहा है, तो कभी प्रोमोशन देने में देरी की जा रही है या वॉलेंट्री रेजिग्नेशन देने का अनुरोध किया जा रहा है.

अभी और निकाले जाएंगे लोग

हाल ही में TCS और Accenture जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया. ऊपर से TCS का प्लान मार्च 2026 तक लगभग 12,000 और कर्मचारियों की छंटनी करने का भी है, जो उनके टोटल वर्कफोर्स का 2 परसेंट है. वहीं, Accenture ने जून और अगस्त के बीच दुनिया भर में अपने 11,000 कर्मचारियों को काम से निकाला है.

US बेस्ड HFS रिसर्च के CEO फिल फ़र्श्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,  इस साल कई बड़ी कंपनियों ने गुपचुप तरीके से कई लोगों को काम से निकाल दिया. Teamlease Digital की CEO नीति शर्मा ने अनुमान लगाते हुए कहा कि छंटनी से प्रभावित आईटी पेशेवरों की संख्या साल के अंत तक 55,000-60,000 तक बढ़ सकती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस दौर में कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर काम के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही हैं.

क्यों हो रही है छंटनी? 

भारत में कंपनियां खुद को एआई ट्रांसफॉर्मेशन के दौर में खुद को ढाल रही हैं. कामकाज के तरीके बदल रहे हैं. एआई को अपनाकर सिर्फ कॉस्ट कटिंग ही नहीं किया जा रहा, बल्कि यह एक रणनीतिक बदलाव भी है.

इसके अलावा, कंपनी में छंटनी होने की कई और भी वजहें हैं जैसे कि भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी, H-1B की बढ़ती लागत वगैरह. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, एआई और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनियां इस बदलाव को ज्यादा सफलतापूर्वक अपना रही हैं, जबकि पारंपरिक आउटसोर्सिंग कंपनियों को सबसे ज्यादा व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:

लगातार छंटनी के बीच TCS ने दी ‘गुड न्यूज’, 100 परसेंट वेरिएबल पे देने का कर दिया ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *