Last Updated:
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं, क्योंकि वे भारतीय फिल्म से लंबे गैप के बाद कमबैक कर रही हैं. अभिनेत्री इन दिनों राजामौली के साथ ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसके लिए उन्हें भारी भरकम फीस मिली है…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- महेश बाबू संग पहली बार स्क्रिन शेयर करेंगी प्रियंका चोपड़ा
- राजामौली की ‘एसएसएमबी 29’ में निभाएंगी लीड रोल
- अभिनेत्री इस फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं.
नई दिल्लीः बहुत कम भारतीय हस्तियां हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हैं. लेकिन, अपने हुनर और ग्लैमर पैकेज के साथ एक हीरोइन न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी लोकप्रिय हो गई है. भले ही वो छह साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हो, लेकिन अब वो एक तेलुगु फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस ले रही हैं. वो कोई और नहीं बल्कि महेश बाबू और राजामौली की कॉम्बो प्रोजेक्ट हीरोइन प्रियंका चोपड़ा हैं.
प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी करियर धीरे-धीरे शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने बहुत कम समय में ही अपनी एक खास पहचान बना ली है. वो हर फिल्म में अपनी अनूठी अभिनय शैली से प्रभावित करती हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय कौशल से बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि, वो सिर्फ एक इंडस्ट्री या एक देश तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म सिलेक्शन से दुनिया भर में पहचान बनाई है.
रिकॉर्ड पारिश्रमिक
प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. वो राजामौली की मोस्ट अवेटिड प्रोजेक्ट ‘एसएसएमबी 29’ (SSMB29) में हीरोइन हैं, जिसमें महेश बाबू हीरो होंगे. इस फिल्म का निर्देशन ‘बाहुबली’ फेम एस.एस. राजामौली कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक.. प्रियंका ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए मांगे हैं. यह भारत में हीरोइनों के लिए सबसे ज्यादा पारिश्रमिक है. आपको बता दें कि SSMB29 का बजट एक हजार करोड़ रुपए है.
अब तक दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थीं, उन्होंने ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए 20 करोड़ रुपए लिए हैं. आलिया भट्ट प्रति फिल्म लगभग 15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं, जबकि करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, नयनतारा और सामंथा प्रति प्रोजेक्ट 10 करोड़ रुपए तक चार्ज कर रही हैं. लेकिन अब इन सभी को पछाड़ प्रियंका ने लंबे गैप के बावजूद अच्छी खासी फीस हासिल की है.
प्रियंका को मिली राजामौली की फिल्म से सबसे ज्यादा फीस
चौंकाने वाली बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा को किसी प्रोजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा पारिश्रमिक 30 करोड़ रुपये भी नहीं मिला है. उन्हें कथित तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज़ ‘सिटाडेल’ के लिए 5 मिलियन डॉलर (करीब 41 करोड़ रुपये) मिले हैं. हालांकि, इसका रनटाइम छह घंटे का है. महेश बाबू की फ़िल्म के लिए उन्हें 30 करोड़ रुपये मिलेंगे वे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली महिला अभिनेता बन जाएंगी. प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 583 करोड़ रुपये है. उनके पति निक जोनास की कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 666 करोड़ रुपये है.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
Leave a Reply