7.4 रेटिंग वाली ‘हम दिल दे चुके सनम’ नहीं, ये है अजय देवगन-ऐश्वर्या राय की टॉप रोमांटिक मूवी, जीता नेशनल अवॉर्ड

Spread the love


Last Updated:

अजय देवगन, ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान स्टारर ‘हम दिल दे चुके सनम’ साल 1999 की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इसके 4 साल बाद एक और फिल्म आई थी, जिसमें अजय और ऐश्वर्या लीड रोल में थे.

Ajay Devgn Aishwarya

सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या बच्चन की ‘हम दिल दे चुके सनम’ को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म के गाने और कहानी आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है. फिल्म में शुरुआत में सलमान और ऐश्वर्या का रोमांस देखने को मिलता है. फिर ऐश्वर्या और अजय की शादी होती है.

Ajay Devgn Aishwarya

अजय देवगन को पता चलता है कि ऐश्वर्या किसी और को प्यार करती है, तो वह सलमान से मिलवाने लेकर जाते हैं. लेकिन तबतक ऐश्वर्या को एहसास होता है कि अजय भी उनसे प्यार करते हैं और वह फिर से अजय के साथ रहती है. हम दिल दे चुके सनम ब्लॉकबस्टर हुई थी. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है.

Ajay Devgn Aishwarya

लेकिन अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की एक और रोमांटिक फिल्म है, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग ‘हम दिल दे चुके सनम’ से भी ज्यादा है. यह फिल्म साल 2003 में आई थी. यह एक कल्ट रोमांटिक फिल्म बन गई. फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे.

Ajay Devgn Aishwarya

अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का नाम ‘रेनकोट’ है. फिल्म को ऋतुपर्णो घोष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में दो बिछड़े हुए प्रेमियों की कहानी है, जो बदकिस्मती से अलग हो जाते हैं और फिर सालों बाद मिलते हैं.

Ajay Devgn Aishwarya

ओ. हेनरी की ‘द गिफ्ट ऑफ द मैगी’ से इंस्पायर यह फिल्म केवल एक अधूरे प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि मानवीय भावनाओं, सामाजिक अपेक्षाओं और एक अच्छे क्लाइमैक्स की कहानी है. फिल्म में अजय ने एक बिहार के छोटे गांव के लड़के का किरदार निभाया है, जो कोलकाता कमाने जाता है.

Ajay Devgn Aishwarya

अजय बेरोजगार है और उसे पैसों की सख्त जरूरत है. उसका दोस्त आलोक, जो एक टीवी प्रोड्यूसर है, और उसकी पत्नी शीला उसे अपने घर में ठहराते हैं, जबकि मनोज अपने पुराने सहपाठियों से आर्थिक मदद मांगने की कोशिश करता है.

Ajay Aishwarya-

जब वह एक उधार लिए हुए रेनकोट में शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक जाता है, तो कागज की पर्ची उसे एक पुराने घर के दरवाजे तक ले जाती है. इस पर्ची पर एड्रेस लिखा है. वह उस घर में उसकी बचपन की गर्लफ्रेज नीरजा (ऐश्वर्या राय) रहती है. नीरजा ने के अच्छी इनकम और रुतबा रखने वाले से शादी की थी.

Ajay Devgn Aishwarya

जब अजय का किरदार मनोज उसे देखता है, तो वह खुशमिज़ाज लड़की नहीं लगती. बहुत उदास और थकी हुई लगती. वह उसके तबीयत और पति के बारे में पूछता है. वह डींगे मारती है. फिल्म में गुलजार के लिखे गाने और डायलॉग इस सिचुएशंस में जान डालते हैं. इसे कल्ट रोमांटिक ड्रामा बनाते हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है, इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

homeentertainment

‘हम दिल दे…’ नहीं, 7.9 रेटिंग वाली ये मूवी है अजय-ऐश्वर्या की बेस्ट रोमांटिक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *