Last Updated:
Sania Mirza Parenting Tips: एक पॉडकास्ट में दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने बताया कि मां बनने के बाद काम पर लौटना उनके लिए कितना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि एक कामकाजी मां के तौर पर उन्हें किन-किन मुश्कि…और पढ़ें

सानिया मिर्जा पैरेंटिंग एक्सपीरियंस
हाइलाइट्स
- सानिया मिर्जा ने शेयर किया पैरेंटिंग अनुभव.
- मां बनने के बाद काम पर लौटना मुश्किल था.
- सानिया ने पैरेंटिंग से जुड़ी कई बातें कही हैं.
Sania Mirza Parenting Journey: पैरेंटिंग यानी बच्चों की परवरिश करना, कितना मुश्किल काम होता है ये केवल एक मां ही समझ सकती है. मां बनने का अनुभव जितना खास होता है, इसमें उतनी ही चुनौतियों भी होती है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने पैरेंटिंग के अनुभव सबके साथ शेयर किए. 38 साल की सानिया मिर्जा ने फैशन इन्फ्लुएंसर मासूम मीनावाला के साथ एक बातचीत में बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए. उन्होंने खुलकर बताया कि मां बनने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला और ये जर्नी आसान नहीं होती.
नयी मां बनने के बाद का गिल्ट
मासूम मीनावाला के पॉडकास्ट पर बातचीत में सानिया ने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपने बेटे इज़हान को छोड़कर काम पर जाना पड़ा, तो उन्हें बहुत गिल्ट यानी अपराधबोध महसूस हुआ था. डिलीवरी के सिर्फ छह हफ्ते बाद ही उन्हें दिल्ली एक इवेंट में जाना पड़ा और वो पल उनके लिए बहुत मुश्किल था.
उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद महिलाएं अक्सर खुद को ही दोष देती हैं, जबकि असल में ये सब बहुत नॉर्मल है. बच्चे इन सब चीज़ों को जल्दी से अपनाना सीख जाते हैं.
ये भी पढ़ें- पार्टी हो या कोई फैमिली फंक्शन, Pooja Hegde के साड़ी कलेक्शन से लीजिए इंस्पिरेशन, टिक जाएंगी सबकी निगाहें
मां को संभालनी पड़ती है ज्यादा जिम्मेदारी
“पैरेंटिंग कभी भी 50-50 नहीं होती- हमेशा मां ही ज़्यादा करती है,” सानिया मिर्जा ने कहा कि दुनिया में आज भी मांओं को बराबरी नहीं मिलती. चाहे पापा भी साथ हों, लेकिन ज़्यादातर जिम्मेदारी मांओं पर ही होती है और वो भावनात्मक और शारीरिक दोनों ही तरह से बहुत कुछ झेलती हैं.
Leave a Reply