sambhavna seth reveals on casting couch in bhojpuri industry says ladkiyan khud kood rahi hain

Spread the love


Sambhavna Seth On Casting Couch: बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, टीवी इंडस्ट्री हो या भोजपुरी इंडस्ट्री, कास्टिंग काउच की बीमारी हर जगह मौजूद है. कई कलाकार इस बारे में खुलकर बोल चुके हैं. वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है. एक्ट्रेस का मानना है कि इसके लिए कई बार खुद लड़कियां भी जिम्मेदार होती हैं.

संभावना सेठ ने हिंदी रश को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा- ‘भोजपुरी इंडस्ट्री एक तो इंडस्ट्री बहुत बड़ी नहीं है. छोटी सी इंडस्ट्री है. ले देकर मान के चलते हैं चार से पांच सुपरस्टार हैं. वो चार सुपरस्टार मतलब वो फिर वही हैं चार सुपरस्टार. उनके अलावा फिर किसी की काउंटिंग नहीं है. अब एक लड़की का टांका भिड़ गया. चाह रही थी दूसरी, तीसरी भी जा रही थी. वो चार ही तो है ना.’

‘टांका भिड़ गया तो काम मिल गया’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- ‘हम चार, उनके पीछे है चार. जो उनके पीछे चार हैं, वो भी तो टैलेंटेड हैं ना. लेकिन क्योंकि उनसे टांका भिड़ गया तो काम मिल गया इनको. लेकिन जो इनके पीछे एक्चुअली टैलेंटेड बैठी हैं, उनको नहीं मिल पाएगा. ये बहुत ज्यादा इस इंडस्ट्री में ना ओपन हो गई हैं चीजें. वो कहेंगे कि हमें कुछ नहीं चाहिए लेकिन अगर नहीं मिलेगी तो काम भी नहीं मिलेगा. तो वो बेचारी लड़कियां भी क्या करें, कोई ऑप्शन नहीं है उनके पास. मैं कह रही हूं मैं ये काम नहीं करूंगी, मैं यहां पर काम करने आई हूं. मैं फालतू की चीजें नहीं करूंगी. लेकिन किधर है काम मेरे पास?’

‘भोजपुरा इंडस्ट्री कीचड़ में गिर गई है’
संभावना सेठ ने आगे कहा- ‘बहुत डिटेलिंग में नहीं जाकर कुछ लड़कियों ने अति मचाई भी है. एक होता है कि कुछ लड़कियों को ना चाहते हुए भी करना पड़ा, वो बेचारी क्या करती? मैं उनके सपोर्ट में बात कर रही हूं. क्योंकि आप कह नहीं रहे हो लेकिन चाह वही रहे हो.  वो भी बेचारी कुछ कह नहीं सकती है लेकिन करना उसको वही पड़ेगा. देख लो रिजल्ट आपके सामने है. भोजपुरा इंडस्ट्री कीचड़ में गिर गई है. ये बहुत बड़ा एक रीजन है.’

‘लड़कियां खुद ही कूद रही हैं’

संभावना कहती हैं- ‘आदमियों के अलावा भी रियल टैलेंटेड लड़कियां हैं जिनको मौके मिलने चाहिए. वो इस चीज का बेचारी बहुत शिकार हो जाती हैं. जो हो जाती हैं उनको दो-तीन फिल्में मिलती हैं. क्योंकि उसके बाद फिर बात वो दूसरी कतार में और भी है ना. अब जहां आपके पास पूरी लाइन भर के हैं तो आप भी आप कहते हो यार हम क्या करें? लड़कियां खुद ही कूद रही हैं.’ एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं- ‘कई लड़कियां भी गलत है. ऐसा नहीं मैं बोल रही हूं और कई फिर ये स्टार्स भी गलत हैं. लेकिन मेजॉरिटी में मैं यही बोलूंगी कि लड़कियां रियल में टैलेंटेड हैं. उनको वो मौका नहीं मिल रहा है.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *