Bhojpuri Actress Anjana Singh When Called Aids Patient People said stay away

Spread the love


Anjana Singh Called Aids Patient: भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस को 2023 में रीजनेस सिने अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.अंजना आज जिस मुकाम पर हैं वहां, पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.

अंजना का जन्म लखनऊ में हुआ था, अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से वो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करती हैं.अंजना लगभग 13 साल से भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं.उन्होंने 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक और फौलाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

अंजना हुईं एक हादसे का शिकार

डेब्यू करने के 2 साल के अंदर-अंदर अंजना 25 भोजपुरी फिल्में साइन कर चुकी थीं. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और अंजना को एक हादसे का शिकार होना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक दूसरी एक्ट्रेस ने अंजना के खिलाफ साजिश रची थी.


अंजना के खिलाफ रची गई साजिश

एक इंटरव्यू में अंजना ने बताया था कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उन्हें लेकर झूठी खबरें फैलाई गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि डेब्यू के बाद उन्हें लगातार फिल्में मिल रही थीं, ऐसे में कई दूसरी हीरोइनों ने उनके खिलाफ साजिश रची और झूठी कहानी फैलाई.

कहा गया उसे एड्स है

अंजना ने बताया कि उस समय कहा गया,’इससे दूर करो, इसे एड्स है.’हालांकि, इस इंटरव्यू के दौरान अंजना ने किसी दूसरी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया था.इस इंटरव्यू में अंजना ने ये भी कहा था कि रानी चटर्जी उनकी अच्छी दोस्त हैं.

पर्सनल लाइफ में मिला दर्द

अंजना का प्रोफेशनल करियर काफी सक्सेफुल रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 2013 में अंजना ने यश कुमार संग शादी की थी और दोनों की एक बेटी अदिति भी है. हालांकि, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 5 साल में ही तलाक हो गया.


निधि झा की वजह से टूटी शादी

अंजना अब सिंगल मदर के तौर पर बेटी की परवरिश करती हैं. वहीं, अंजना के एक्स पति यश कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री की लूलिय़ा यानी निधि झा संग शादी कर ली है और अब इस कपल का एक बेटा भी है. कहा जाता है कि निधि की वजह से ही अंजना और यश का तलाक हुआ.

ये भी पढ़ें:- War 2 Star Cast Fees: 200 करोड़ी फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली तगड़ी फीस, कियारा और Jr NTR को मिली इतनी रकम

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *