बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया गिरफ्तार, शेख हसीना की भूमिका से मशहूर.

Spread the love


Last Updated:

बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें फिल्म ‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. हाल ही में नुसरत को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है….और पढ़ें

कौन हैं 31 साल की एक्ट्रेस नुसरत फारिया? पर्दे पर बनी थीं शेख हसीना

बांग्लादेशी एक्ट्रेस पर पुलिस ने कसा शिकंजा.

हाइलाइट्स

  • नुसरत फारिया ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुईं.
  • उन्हें शेख हसीना की भूमिका के लिए जाना जाता है.
  • हत्या के प्रयास के केस में गिरफ्तारी हुई.

नई दिल्ली. मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया मुश्किलों से घिर गई हैं. उन्हें ऑडियंस ने फिल्म ‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ की वजह से जानते हैं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. उन्हें ढाका के शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है, जिससे उनके फैंस हैरान और परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गिरफ्तारी जुलाई 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलनों के दौरान हत्या के प्रयास के केस से जुड़ी है.

नुसरत फारिया सिर्फ 31 साल की हैं. प्रथम आलोक अखबार के अनुसार, एक्ट्रेस को थाईलैंड जाते समय इमिग्रेशन चेकपॉइंट पर रोका गया. उनके खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में एक केस दर्ज है. एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. बांग्लादेश में आंदोलनों के कारण शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और बाद में वे भारत चली आईं.

नुसरत फारिया के साथ कुल 17 एक्टर्स के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला 29 अप्रैल को दर्ज किया गया था. इंस्पेक्टर सुजान हक ने कहा, ‘हमारी टीम ने इमिग्रेशन पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर एयरपोर्ट पर कार्रवाई की’. मुहम्मद यूनुस सरकार की गिरफ्तारी को लेकर हो रही व्यापक आलोचना के बीच, सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार मुस्तफा सरवर फारूकी ने इसे “शर्मनाक घटना” कहा. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. वो कहते हैं, ‘मुझे विश्वास है कि फरिया को कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से न्याय मिलेगा’. उन्होंने कहा कि सरकार की घोषित नीति है कि व्यापक मामलों में मनमानी गिरफ्तारी से बचा जाए, खासकर जहां प्रारंभिक जांच में किसी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई जाती है.

शेख हसीना का निभाया था रोल

बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने प्रथम आलोक को एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की पुष्टि की. नुसरत फारिया को 2023 की फिल्म ‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना की भूमिका के लिए काफी पहचान मिली थी. यह फिल्म बांग्लादेश और भारत के संयुक्त प्रयास से बनाई गई थी और इसे मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था.

‘डिप्रेशन में थी, मरने से पहले…’, जिया खान की मौत पर जरीना वहाब का खुलासा, बेटे सूरज से ब्रेकअप की बताई वजह

बंगाली फिल्मों में किया खूब काम

नुसरत फारिया ने एक्टिंग को करियर के रूप में अपनाने से पहले रेडियो जॉकी और प्रेजेंटर के रूप में काम किया था. उन्होंने 2015 में बांग्लादेश-भारत के सहयोग से बनी ‘आशिकी: ट्रू लव’ से डेब्यू किया था. उन्होंने तब से कई बांग्लादेशी और भारतीय फिल्मों में अभिनय किया. वे ज्यादातर बंगाली फिल्मों में नजर आईं. वे टेलीविजन होस्टिंग और मॉडलिंग में भी सक्रिय हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

कौन हैं 31 साल की एक्ट्रेस नुसरत फारिया? पर्दे पर बनी थीं शेख हसीना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *