Trending Video: जरा सोचिए आप अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हों, हालत ये हो कि खाना पीना सब नसोगैस्ट्रिक ट्यूब (Nasogastric Tube – NG Tube) से दिया जा रहा हो तो ऐसे में आप खुद को नुकसान देने वाली चीजों से कोसों दूर रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा कोशिश करेंगे कि आप फिर से पहले जैसे हो जाएं. लेकिन एक चाचा जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, सीरियस हालातों में होते हुए भी अपने शौक को पूरा करने में लगे हुए हैं.
टांगे कब्र में लटकी हुई हैं, लेकिन शराब का शौक है कि जा ही नहीं रहा. नसोगैस्ट्रिक ट्यूब (Nasogastric Tube – NG Tube) का इस्तेमाल चाचा सूप या लिक्विड फूड के लिए नहीं बल्कि शराब पीने के लिए कर रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है.
पैर कब्र में, लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा नशा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि करीब 80 साल का एक बूढ़ा शख्स सड़क पर बैठा है, नाक में नसोगैस्ट्रिक ट्यूब लगी हुई है, जिसका मतलब है कि डॉक्टर ने केवल लिक्विड फूड की सलाह दी हुई है. ऐसे में ये चाचा जी इस नसोगैस्ट्रिक ट्यूब की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. चाचा जान शराब लेकर नसोगैस्ट्रिक ट्यूब में डालते हैं और उसे सीधे नाक से अपने अंदर ले लेते हैं. इस तरह की हालत में भी चाचा से नशे की आदतें नहीं छूट रही हैं. देखने वाले भी हैरान हैं और सोच रहे हैं कि चाचा तो मौत को भी सामने बुलाकर मात देने की हिम्मत रखते हैं.
चचा अपनी आखिरी ख्वाइश पूरी करते हुए
😳😳😳😳😳😳😳 pic.twitter.com/KWXKwfGfnX
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) May 23, 2025
नसोगैस्ट्रिक ट्यूब से पी शराब
नजारा किसी अस्पताल के बाहर का है जहां शायद चाचा भर्ती होने आए हैं और बाहर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी इंतजार में देसी पव्वे की तलब चाचा को ऐसी लगी हुई है कि वो सारा डर और मजबूरी भूलकर केवल अपनी कुंठा शांत करने में लगे हुए हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि शराब पीना किसी भी लिहाज से सेहत और समाज के लिए फायदेमंद नहीं है. इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये तो मेरा बुढ़ापा चाचा जी ने दिखा दिया है. एक और यूजर ने लिखा…प्राण जाए लेकिन शराब ना जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह चाचा, आपने तो मौज कर दी.
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश
Leave a Reply