दूध का करना है व्यापार तो पशु की नस्ल का रखें ध्यान, बढ़िया उत्पादन से मिलेगी बम्पर कमाई

Spread the love


Last Updated:

Animal Husbandry: खेती के साथ-साथ पशुओं को पालकर अच्छी कमाई की जा सकती है. कम लागत और समय में किसान अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. इससे उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत बनने में मदद होगी.

पशुपालन

पशुपालन कर कई लोग अपने घर का गुजारा चला रहे हैं. बड़े स्तर पर लोग इस काम को कर रहे हैं. यह काम किसानों के लिए किसी जमा पूंजी से कम नहीं है. यही वजह है कि पशुपालक किसानों के मन में भी पशुओं की खरीद बिक्री करते समय यह चिंता बनी रहती है कि आखिर किस प्रकार के पशु को खरीदा जाए .

पशुपालन

हर कोई ऐसा पशु लेना चाहता है, जो स्वस्थ भी रहे और दूध का उत्पादन भी अच्छा दे. इसी बारे में पशु विशेषज्ञ ने बात की लोकल 18 से. आइए जानते हैं उन्होंने क्या राय दी.

पशुपालन

रायबरेली के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी वेटनरी) बताते हैं कि पशुपालन का काम करके किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पशुपालन करने वाले किसान दुधारी पशुओं की खरीदारी करने से पहले नस्ल का खास ध्यान रखें.

पशुपालन

अधिकारी बताते हैं कि पशुपालन करने वाले किसान पशुओं की शारीरिक बनावट, चमड़ी और थन का ख्याल रखें. थन की जांच करें. हमेशा एक सेहतमंद पशु लें और बीमारी पशु को खरीदने से बचें.

पशुपालन

खेती के साथ-साथ पशुओं को पालकर अच्छी कमाई की जा सकती है. कम लागत और समय में किसान अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. इससे उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत बनने में मदद होगी.

homebusiness

दूध का करना है व्यापार तो पशु की नस्ल का रखें ध्यान, बढ़िया उत्पादन से मिलेगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *