lic q4 profit 2025 dividend shareholders report LIC Performance

Spread the love


LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी कर दिए हैं और इस बार कंपनी ने निवेशकों को खुश होने का बड़ा मौका दिया है. LIC का शुद्ध लाभ साल दर साल 38 फीसदी बढ़कर 19,013 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 13,763 करोड़ था.

प्रीमियम इनकम में मामूली गिरावट

जहां एक ओर मुनाफा बढ़ा, वहीं LIC की कोर इनकम यानी नेट प्रीमियम इनकम में हल्की गिरावट देखी गई. यह 1,47,586 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,52,293 करोड़ थी. हालांकि, कंपनी की इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बाजार हिस्सेदारी अब भी 57.05 फीसदी बनी हुई है, जो इसकी मजबूत स्थिति को दिखाता है.

NPA में 55 बेसिस पॉइंट की गिरावट

LIC ने अपनी बैलेंस शीट को भी और मजबूत किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के ग्रॉस NPA (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) घटकर 1.46 फीसदी रह गईं, जो पिछले साल 2.01 फीसदी थीं. ये आंकड़े कंपनी की वित्तीय अनुशासन और जोखिम प्रबंधन क्षमता को दिखाते हैं.

12 का फाइनल डिविडेंड

LIC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 12 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यानी अगर आपके पास LIC का एक शेयर है, तो आपको 12 रुपये का लाभ मिलेगा. यह डिविडेंड 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड तिथि के अनुसार योग्य निवेशकों को दिया जाएगा.

निवेशकों को मिला 5.42 फीसदी का रिटर्न

27 मई 2025 को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद जब ये नतीजे सामने आए, उस दिन LIC के शेयर 871.05 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से 0.12 फीसदी ज्यादा था. हालांकि पिछले एक साल में शेयर लगभग 16 फीसदी गिरा, लेकिन पिछले एक महीने में 8.42 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. शेयर ने 1 अगस्त 2024 को 1,221.50 का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर और 3 मार्च 2025 को 715.35 का न्यूनतम स्तर छुआ था.

अब भी भारत की इंश्योरेंस इंडस्ट्री का बादशाह

भले ही प्रीमियम इनकम में थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन LIC ने फिर साबित कर दिया कि वो भारत की बीमा इंडस्ट्री में एक मजबूत और स्थिर खिलाड़ी है. 5.5 लाख करोड़ से ज्यादा की मार्केट कैप और शानदार लाभ के साथ, LIC का यह प्रदर्शन निवेशकों और ग्राहकों, दोनों के लिए भरोसेमंद संकेत है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: बैंक डूबने पर अब 5 लाख नहीं और ज्यादा मिल सकती है रकम, जानिए RBI क्या प्लान कर रहा है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *