Trending Video: सोचिए, आप रेलवे स्टेशन के पास खड़े हैं, एक ट्रेन सामने की पटरी पर रुकी हुई है और तभी बाजू वाली पटरी पर कोई इंजन नहीं, कोई डब्बा नहीं, बल्कि सीना तानकर एक जेसीबी मशीन धड़धड़ाते हुए आपकी आंखों के सामने से गुजर जाती है और वो भी यूं, जैसे कोई लोकल ट्रेन ही हो. यही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
जब पटरी पर दौड़ी जेसीबी
वीडियो में दिख रहा है कि जेसीबी मशीन पूरी रफ्तार में रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है. हैरानी की बात तो ये है कि इस जेसीबी पर सवारी भी लदी हुई है. लोग मजे से पीछे बैठे हैं, जैसे ये कोई पटरियों वाली टूरिस्ट ट्रेन हो. जेसीबी के पहियों पर भी खास कोई बदलाव नहीं दिख रहा, यानी न कोई रेल जैसे पहिए लगाए गए, न कोई स्टेबलाइजिंग सिस्टम, फिर भी मशीन बिना डगमगाए तेजी से पटरी पर सरक रही है.
अब ट्रेन की लाईन पर JCB मशीन भी चलेगी, पुरस्कार देने के लिए…… पूरा रेलवे मंत्रालय इस बंदे को ढूंढ रहा है 🔥😂 pic.twitter.com/bdtu8XuoFK
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) May 26, 2025
इसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं और हर कोई यही पूछ रहा है… “भाई ये किसने सोचा और चलाया?” वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी मशीन पर कई सारे लोग हैं जो कहीं भी बैठे हुए हैं. हो सकता है कि ये रेलवे मेंटेनेंस का ही एक हिस्सा हो.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है…कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
यूजर्स ने किए तरह तरह के सवाल
इस ‘देसी जुगाड़’ वीडियो को देख कर कोई इसे “भारतीय रेलवे का भविष्य” बता रहा है तो कोई कह रहा है “इसे कहते हैं इनोवेशन”! कुछ लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि अब ट्रेन लेट हो तो चिंता की बात नहीं, अगली जेसीबी पकड़ लो. क्या ये किसी इमरजेंसी का हिस्सा था, या फिर सिर्फ वायरल वीडियो बनाने के लिए किया गया करतब? यूजर्स तरह तरह के सवाल भी इस पर करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को @RealTofanOjha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल… नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
Leave a Reply